Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी को देखते ही फूटा रोहित शेट्टी का गुस्सा, बोले- ‘झूठी कहानी आप रच रहे…’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss 17: सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss 17) इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है. शो को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. फिनाले से पहले कई सेलेब्स घर के सदस्यों को सपोर्ट करने आएंगे. वहीं, इससे पहले फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने घर में एंट्री ली है. शो के प्रोमो में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते नजर आए. हाल ही में रोहित शेट्टी ने घर के अंदर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को खूब खरी खोटी सुनाई है.

रोहित शेट्टी का फूटा गुस्सा

हर साल रोहित शेट्टी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में आते हैं. हालांकि, वो इस बार अपने शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron ke khiladi) के लिए कंटेस्टेंट चुनने आए. इस बीच मुनव्वर फारुकी को देखते ही उनका गुस्सा फूट पड़ा. निर्देशक जमकर मुनव्वर की क्लास लगाते हुए कहते हैं- “इस लड़की (नाजिला) का आपने और आयशा ने तमाशा बना दिया. वरना यहां बैठे लोगों में आप नॉन डिजर्विंग कंटेस्टेंट होते. शो में आप बोरिंग हो गए थे. आप एक झूठी कहानी रच रहे थे.” रोहित आगे कहते हैं- “पूरा सीजन आपने प्ले अलोंग किया और आपने व्यूअर्स को भी धोखे में रखा.”

 

आयशा ने किया था मुनव्वर को एक्सपोज

बता दें कि मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड आयशा खान ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. घर में प्रवेश करते ही उन्होंने मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. शो में आयशा ने सबके सामने खुलासा किया था कि मुनव्वर ने शो पर आने से पहले 2 लड़कियों को रिश्ता भेजा था. वहीं, वो कई लड़कियों को एक साथ डेट कर रहे हैं. उनके इस आरोपों के बाद सलमान खान ने भी आयशा और मुनव्वर को खरी-खोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड के इन सितारों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा, खास अंदाज में दी ढेर सारी बधाइयां

28 जनवरी को होगा ग्रैंड फिनाले

शो में अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अरुण महाशेट्टी और अंकिता लोखंडे टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि 28 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन का विनर कौन होगा.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version