Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर के सिर सजा विनर का ताज, ट्राफी-प्राइज मनी के साथ बर्थडे पर मिला ये खास गिफ्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss 17 Winner: सलमान खान के जरिए होस्‍ट किया जाने वाला कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17′ का फिनाले खत्म हो चुका है और शो को अपना विनर मिल गया है. मुनव्वर फारुकी के सिर विनर का ताज सजा है. वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्‍ट रनरअप रहें. मुनव्वर फारुकी को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली. साथ ही उन्हें हुंडई की नई क्रेटा कार भी मिलेगी.

शो से पहले ही कई पोल से हिंट मिल रहा था कि बिग बॉस विनर मुनव्‍वर ही होंगे. सोशल मीडिया पर मुनव्‍वर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और पहले हफ्ते से ही पॉपुलैरिटी लिस्‍ट में फर्स्‍ट पर रहें. मुनव्वर के लिए ये खुशी और भी बड़ी हो गई क्‍योंकि फिनाले वाले दिन यानी 28 जनवरी को उनका जन्‍मदिन भी था. उनके बर्थडे पर ये उनके लिए सबसे खास तोहफा है.

आखिरी मोमेंट पर भावुक हुए मुनव्वर-अभिषेक

जब बिग बॉस ने मुनव्वर और अभिषेक से आखिरी बार बात की तो दोनों काफी इमोशनल दिख रहे थे. मुनव्वर-अभिषेक अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे थे. इस दौरान अभिषेक के पापा भी काफी भावुक दिखे. इसके बाद आखिरी क्षण में अभिषेक ने बिग बॉस से माफी मांगी. तो वहीं मुनव्वर ने उनका शुक्रियाअदा करते हुए कहा कि थैंक्यू बिग बॉस बेहतर इंसान बनाने के लिए. आपको बता दें कि बिग बॉस टॉप 2 की अनाउंसमेंट के बाद 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन भी ओपेन कर दी गई थी और फैंस ने मुनव्वर फारुकी को दिल खोलकर वोट दिए.

शो में दिखी मुनव्वर और अभिषेक की दोस्ती

बिग बॉस में अभिषेक और मुनव्वर के बीच में काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. जब शो में मुनव्वर का ब्रेकडाउन हुआ था तब अभिषेक ने ही उन्हें संभाला था. अभिषेक हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े रहे और समझाते रहे. शो के आखिर मोमेंट तक मुनव्वर और अभिषेक की दोस्ती गहरी होती गई.

ये थे शो के टॉप 5

वहीं बात करें टॉप 5  की तो इसमें मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी थे. अरुण महाशेट्टी टॉप 5 में से बाहर जाने वाले पहले प्रतियोगी थे. फिर अंकिता लोखंडे शो से बाहर हुईं. वहीं मन्‍नारा चोपड़ा टॉप 3 में पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss Controversy: शो का हिस्सा बनना इस सितारों पर पड़ा भारी, करियर पर लग गया ब्रेक!

 

 

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This