Bigg Boss OTT 3 Release Date: इस एक्टर ने छीनी Salman Khan की कुर्सी, इस दिन स्क्रीन पर दस्तक देगा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss OTT 3 Release Date: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो को लेकर तमाम अपडेट्स सामने आ रही हैं. इस बीच शो के मेकर्स ने तीसरे सीजन का प्रोमो रिलीज किया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ी है और झटका भी लगा है. इस सीजन में बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) नहीं नजर आने वाले हैं. वहीं, शो के रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है.

इस एक्टर ने ली सलमान की जगह

दरअसल, मेकर्स ने हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें भाईजान की कुर्सी पर झक्कास एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट का ड्रामा अनिल कपूर किस अंजाद में हैंडल करने वाले हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शो 22 जून, 2024 से स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है. इस सीजन में भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

सामने आए कंटेस्टेंट के नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने इस बार शानदार कंटेस्टेंट को अप्रोच किया है. इन कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए हैं, जिसमें शिवांगी जोशी, दलजीत कौर, शफक नाज़, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, ज़ैन सैफी, विक्की जैन, रियाज़ अली और अदनान शेख शामिल हैं. बता दें कि ये शो दर्शकों को 6 हफ्तों से ज्यादा दिनों तक एंटरटेनमेंट का डोज देने वाला है.

ये भी पढ़ें- Entertainment News: निखिल पटेल पर फूटा Dalljiet Kaur का गुस्सा, बोली- “शर्म आनी चाहिए तुम्हारी पत्नी…”

यहां देख सकते हैं शो

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन साल 2021 में शुरू किया गया था. इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं. वहीं, इसका सीजन 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो गया था. इस सीजन में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. वहीं, एल्विश यादव खिताब जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने थे. बता दें कि सीजन 3 का प्रीमियर जियो सिनेमा पर किया जाएगा.

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This