Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच बढ़ा विवाद, दोनों ने सुनाई एक-दूसरे को खरी खोटी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss OTT 3: कल 02 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले था. इस सजीन में सना मकबूल ने सबको पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, नैजी शो के फर्स्ट रनरअप रहे और रणवीर शौरी सेकेंड रनरअप बने. सना की खिताबी जीत से बहुत लोग खुश हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें इसका हकदार नहीं मानते हैं. इसमें रणवीर शौरी पहले नंबर पर हैं. घर के अंदर भी सना और रणवीर ने एक-दूसरे को काफी भला बुरा कहा था. अब शो से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच विवाद बढ़ता नजर आया है.

Sana Makbul Wins Bigg Boss OTT 3; Dedicates The Win to Naezy; Know Why

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रणवीर शौरी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सना मकबूल को नॉन डिजर्विंग बताया.

बिग बॉस ओटीटी में सना मकबूल ने एकबार तो झगड़े में रणवीर शौरी के 13 साल के बेटे को भी घसीट लिया था. सना ने रणवीर से यह भी पूछा कि वह डेटिंग एप्स पर क्यों हैं.

वहीं, इंटरव्यू के दौरान सना मकबूल ने भी रणवीर शौरी को करारा जवाब दिया है. सना ने कहा “डिजर्विंग और नॉन-डिजर्विंग ये मैं खुद किसी को भी नहीं बताऊंगी. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगी कि ट्रॉफी मेरे हाथ में हैं और जनता ने मुझे विनर बनाया है. जो भी मेरी जीत पर सवाल उठा रहे हैं उनके लिए मेरी ट्रॉफी ही जवाब है.”

सना ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने और रणवीर शौरी के साथ घर के अंदर हुए झगड़े के बारे मे खुलकर बात की है.

इतना ही नहीं, सना ने आगे कहा, ‘रणवीर शौरी जैसे आदमी महिलाओं को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं’.

सना ने रणवीर शौरी को लेकर कहा, ‘रणवीर शौरी जैसे आदमी महिलाओं को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं’. बता दें कि घर के अंदर सना और रणवीर के काफी झगड़े हुए थे.

घर में वीटो टास्क के दौरान रणवीर ने सना मकबूल को छिपकली और गटर छाप भी कह दिया था.

Bigg Boss OTT 3: Ranvir Shorey's 5 Revelations - Rediff.com

वहीं, सना ने भी उन्हें ‘गंदी नाली के कीड़े’ कह दिया. हालांकि, सना ने फिनाले के दौरान रणवीर शौरी से माफी मांगी थी.

Sana Makbul on X: "Pink rose 💗 #KaadhalConditionsApply https://t.co/QnyAjK3XZ9" / X

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में न्यायधीश भी सुरक्षित नहीं, ड्यूटी से लौट रहे जज के काफिले को आतंकियों ने बनाया निशाना

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This