Filmfare Awards 2024: विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से Ranbir Kapoor ‘एनिमल’ तक, यहां देखें टैक्निकल कैटेगरी के विनर्स की लिस्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार (27 जनवरी) को शुरू हुए इस शो की मेजबानी अभिनेता अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने की थी. दो दिवसीय अवॉर्ड शो में पहले दिन सिनेमैटोग्राफी, पटकथा, कॉस्ट्यूम्स और संपादन समेत टैक्नीकल कैटेगरीज के विनर्स की घोषणा की गई. टैक्नीकल कैटेगरी में विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने तीन अवॉर्ड जीते, वहीं शाह रुख खान की ‘जवान’ ने वीएफएक्स और एक्शन के लिए अवॉर्ड जीते. यहां देखें टैक्निकल कैटेगरी के विनर्स की पूरी लिस्ट…

ये भी पढ़े: पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने नौकर की जूतों से की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

इन फिल्मों का रहा दबदबा
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस बार विक्की कौशल, शाह रुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मों का दबदबा देखने को मिला. विक्की कौशल की सैम बहादुर ने तीन टैक्नीकल कैटेगरी में जीत हासिल की. जिसमें बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन शामिल हैं, इसके अलावा किंग खान की ‘जवान’ को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड मिला.

ये भी पढ़े: Tech News: सिर्फ चैटिंग, कॉलिंग, Payment ही नहीं, शॉपिंग का App भी है वॉट्सऐप, ऐसे करें खरीदारी

बेस्ट साउंड डिजाइन
कुणाल शर्मा को ‘सैम बहादुर’ के लिए और सिंक सिनेमा को ‘एनिमल’ के लिए

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
हर्षवर्द्धन रामेश्वर को ‘एनिमल’ के लिए

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे को ‘सैम बहादुर’ के लिए

बेस्ट वीएफएक्स
रेड चिलीज वीएफएक्स ‘जवान’ के लिए

बेस्ट एडिटिंग
’12वीं फेल’ के लिए विधु विनोद चोपड़ा और जसकुंवर सिंह कोहली

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन
‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, निधि गंभीर और दिव्या गंभीर

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे

बेस्ट कोरियोग्राफी
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ‘व्हाट झुमका’ के लिए गणेश आचार्य

बेस्ट एक्शन
‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स

ये भी पढ़े: Bigg Boss 17 Grand Finale: रात 12 बजे तक चलेगी बिग बॉस 17 के फिनाले की पार्टी, यहां जानिए तारीख, टाइमिंग, और प्राइज मनी…

More Articles Like This

Exit mobile version