Top 5 Richest Actress: बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) में कौन सबसे ज्यादा अमीर है. आज के इस लेख में हम आपको इसका सही जवाब देंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि बॉलीवुड में सबसे अमीर अभिनेत्री कौन हैं. चलिए बिना देर किए जानते है…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड (Bollywood) की हाई पेड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी एक फिल्मि के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनकी ज्या्दातर कमाई विज्ञापनों से आती है और अभी उनके पास एशियन पेंट्स, लॉयड, जियो, जक्युौआर, तनिष्कआ, लोरियल और कोका कोला जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं. इसके अलावा, अभिनेत्री ब्यूतटी प्रोडक्टन कंपनी 82E की मालकिन भी हैं. बात करें अभिनेत्री के कुल नेट वर्थ की, तो वो लगभग 500 करोड़ रुपये की मालिकिन और बॉलीवुड में 4 पायदान पर आती हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. फिल्मों व विज्ञापनों से कमाई के अलावा प्रियंका चोपड़ा के पास ब्यूसटी प्रोडक्टभ कंपनी Anomaly, कपड़े की कंपनी Perfect Moment, न्यूायॉर्क में रेस्तसरां Sona, प्रोडक्शन कंपनी Purple Pictures की मालकिन भी हैं. अभिनेत्री ने कई स्टाार्टअप में भी निवेश किया है. फिलहाल प्रियंका की कुल नेट वर्थ लगभग 600 करोड़ रुपये है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
कमाई के मामले में करीना कपूर खान 5वें पायदान पर आती हैं. करीना कपूर एक फिल्म़ के 10 करोड़ और विज्ञापन के 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वह स्टेनज शो और रेडियो शोज से भी पैसे कमाती हैं. करीना कपूर खान के पास अभी करीब 15 कंपनियों के विज्ञापन हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 485 करोड़ रुपये है.
कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
कमाई के मामले में अभिनेत्री कटरीना कैफ 6वें पायदान है. कटरीना एक फिल्मव के करीब 7-8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. विज्ञापनों के लिए भी कटरीना करीब 7 करोड़ रुपये लेती हैं. उनका ब्यू़टी प्रोडक्टे ब्रांड Kay Beauty सालाना करीब 100 करोड़ रुपये का बिजनेस करता है. उनकी कुल नेट वर्थ करीब 264 करोड़ रुपये है.
ऐश्वनर्या राय बच्च4न (Aishwarya Rai Bachchan)
इस लिस्ट में एक ऐसी अभिनेत्री का नाम भी आता है, जो सालों पहले फिल्मों की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. लेकिन, नेट वर्थ के मामले में आज भी पूरे बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री हैं ऐश्वकर्या राय बच्चरन. फिल्मों के लिए 10 करोड़ और विज्ञापन के लिए रोजाना 7 से 8 करोड़ की फीस वसूलने वाली ऐश्व्र्या राय के पास करीब 800 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास तमाम बड़ी कंपनियों के विज्ञापना के अलावा रियल एक्टेपट में बड़ा निवेश भी है.
ये भी पढ़े: Delhi Winter Vacation: विंटर वेकेशन की छुट्टियां हुईं कम, अब सिर्फ इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, सर्कुलर जारी