Article 370 Box Office Day 21: बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म आर्टिकल-370 अपना दम तोड़ते हुए दिखाई दे रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस पॉलिटिकल ड्रामा मूवी को सिनेमाघरों में लगे हुए 21 दिन हो चुके हैं. फिल्म की शुरूआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी. लेकिन, 20 दिन बाद ही अजय देवगन की मूवी शैतान ने इस फिल्म पर ऐसा ग्रहण लगाया है, जिसकी वजह से अब फिल्म को पाई-पाई कमाने में दिक्कत हो रही है.
आर्टिकल-370 की बिगड़ी हालत
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल-370 को अब कमाई करने में काफी मुश्किल हो रही है. इस मूवी ने बुधवार को जहां बड़ी ही मुश्किल से 9 लाख का कारोबार किया था, तो वहीं वीरवार को इस मूवी का कलेक्शन और भी बुरी तरह से लुढ़क गया. सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पॉलिटिकल ड्रामा मूवी ने गुरुवार को महज 8 लाख का कारोबार किया है. आर्टिकल-370 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 69 करोड़ का कलेक्शन किया है. 21 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी के कमाई का ग्राफ जिस रफ्तार से गिरा है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस मूवी का दम कभी भी निकल सकता है.
आर्टिकल-370 बॉक्स ऑफिस 21 डेज बिजनेस
वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
95 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन |
69 करोड़ रुपए |
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन |
80.45 करोड़ रुपए |
गुरुवार डे 21कलेक्शन |
8 लाख रुपए |