Box Office Collection: धीमी हुई एनिमल की रफ्तार, जानें सैम बहादुर का हाल!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Box Office Collection: बॉलीवुड के लिए 2023 काफी शानदार साबित हुआ है. टिकट खिड़की पर इस साल कई फिल्मों ने धुआंधार कमाई की है. दिसंबर माह में भी दर्शकों ने जमकर सिनेमाघरों का रुख किया है. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्‍म एनिमल और सैम बहादुर को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. एक ओर जहां रणबीर कपूर की फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड बना रही है. तो वही दूसरी ओर सैम बहादुर भी कंटेंट के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है. चलिए जानते हैं कि दूसरे सोमवार को इन दोनों फिल्मों का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन कैसा रहा…

रणबीर कपूर स्‍टारर फिल्‍म एनिमल का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. संदीप रेड्डी वांगा की इस मूवी में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस मूवी ने पहले दिन से धमाकेदार शुरुआत की थी. पहले हफ्ते में मूवी ने 300.81 करोड़ का कारोबार किया था. यह मूवी बेहद कम समय में 400 करोड़ के क्लब में जगह बना ली.

हालांकि, धीरे-धीरे मूवी की कमाई की रफ्तार धीमी होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, दूसरे सोमवार को मूवी ने 13.4 करोड़ का कारोबार किया है. इसके साथ ही मूवी की कुल कमाई 444.67 करोड़ हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही यह मूवी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

वहीं, सैम बहादुर ने साबित कर दिया है कि कंटेंट ही असली किंग होता है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह मूवी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. मूवी में विक्की कौशल की अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही है. इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिका निभाई है. बीते दिन मूवी ने 2 करोड़ का कारोबार किया. इसके साथ ही मूवी का कुल कलेक्शन 58.55 करोड़ हो गया है.

ये भी पढ़े: Tripti Dimri ने साइन की संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी फिल्म, प्रभास संग ‘स्पिरिट’ में आएंगी नजर

Latest News

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, किसी भी वक्त हो सकते हैं दिल्ली के लिए रवाना

Lalu Prasad Yadav: बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो...

More Articles Like This