Shaitaan Worldwide Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ को सिनेमाघरों में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन की जुगलबंदी दर्शकों को खूब भा रही है. लोगों को फिल्म में एक के बाद एक खुल रहा सस्पेंस काफी पसंद आ रहा है. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में ‘शैतान’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म 100 करोड़ कमाने से कितनी दूर है, चलिए जानते हैं.
शैतान ने दुनियाभर में बोला धावा
अजय देवगन-आर माधवन और ज्योतिका स्टारर इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई है. इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी ‘शैतान’ लोगों को बेहद ही पसंद आ रही है. पहले दिन मूवी ने दुनियाभर में करीब 21.9 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. शनिवार को इस फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली थी और शैतान ने लगभग 47.9 करोड़ दो दिन में कमा लिए थे. रविवार ‘शैतान’ के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, महज तीन दिनों के अंदर ही अजय देवगन की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 79 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
शैतान के पहले वीकेंड का कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 79 करोड़ रुपए |
ओवरसीज कलेक्शन | 15 करोड़ रुपए |
रविवार कलेक्शन | 31 करोड़ रुपए |
ओवरसीज अब तक ‘शैतान‘ ने की इतनी कमाई
इंडिया में तेज रफ्तार से दौड़ रही शैतान दुनियाभर में अपना जादू चला चुकी है. महज सन्डे को ही अजय देवगन और ज्योतिका की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर मूवी ने करीब 31 करोड़ के आसपास का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया है. ओवरसीज मार्केट में शैतान ने 15 करोड़ का कारोबार किया है. पहले वीकेंड ही वर्ल्ड वाइड 79 करोड़ कमा चुकी ‘शैतान’ को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बस अब 21 करोड़ और चाहिए. अगर इस मूवी पर वर्किंग डे का बुरा असर नहीं पड़ा, तो ये आने वाले दो दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 100 करोड़ कमा लेगी.
ये भी पढ़े: Punjab, राजस्थान और MP सहित चार राज्यों में NIA कर रही छापेमारी, जानें क्या है मामला?