Chris Martin Chants Jai Shree Ram: फेमस हॉलीवुड बैंड कोल्डप्ले का इंडिया टूर शुरू हो चुका है. रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इसका कॉन्सर्ट हुआ. इस शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. क्रिस मार्टिन ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का खूब मनोरंजन किया. इसी बीच कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस मार्टिन जय श्री राम का नारा लगाते नजर आ रहे हैं.
जय श्री राम का नारा सुन गूंज उठा स्टेडियम
कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन फैंस द्वारा उठाए गए हॉर्डिंग से मैसेज पढ़ते हैं. उन्हें पढ़कर क्रिस ने ‘जय श्री राम’ कहा. जिसके बाद पूरा स्टेडियम ‘जय श्री राम’ के नारे से गूंज उठता है. हाल ही में क्रिस अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर गए थे, जिसके बारे में उन्होंने कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस को बताया. उन्होंने कहा- मैंने आपको कल मंदिर में देखा था, मुझे आप याद हैं.
Coldplay’s Chris Martin kicks off the concert by saying Jai Shree Ram#Coldplay #ChrisMartin pic.twitter.com/Jjzu0Chmnn
— Surajit (@surajit_ghosh2) January 18, 2025
क्रिस मार्टिन ने फैंस से मांगी माफी
वहीं, कॉन्सर्ट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस मार्टिन अपने फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारा भारत का चौथा विजिट है और हम दूसरी बार यहां परफॉर्म कर रहे हैं. पहली बार हमने एक लंबा शो किया और हम इससे बेहतर ऑडियंस नहीं पा सकते थे। आज आने के लिए आप सभी को धन्यवाद.’ क्रिस ने आगे कहा- “यह हमारे लिए हैरानी वाली बात है कि ग्रेट ब्रिटेन से होने के बावजूद आप हमारा स्वागत कर रहे हैं. ग्रेट ब्रिटेन द्वारा किए गए सभी बुरे कामों के लिए हमें माफ करने के लिए धन्यवाद”.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड डकोटा संग किए थे मंदिर के दर्शन
कॉन्सर्ट से एक दिन पहले क्रिस मार्टिन ने अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन संग मुंबई के बाबुलना मंदिर में गए थे. यहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए. वहीं, डकोटा ने नंदी महाराज के कान में विश भी मांगी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत में कोल्डप्ले की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब कोल्डप्ले का अगल कॉन्सर्ट 21 जनवरी को होने वाला है.