Coldplay सिंगर क्रिस मार्टिन पर चढ़ा भक्ति का रंग, गर्लफ्रेंड संग पहुंचे शिव मंदिर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Coldplay Singer Chris Martin: कोल्‍डप्‍ले बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत आए हुए हैं. मुंबई में अपने कॉन्सर्ट से पहले, क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे, जहां कपल ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

क्रिस और डकोटा, दोनों ही पारंपरिक भारतीय परिधान में मंदिर पहुंचे. क्रिस ने जहां नीले रंग का कुर्ता पहना था, वहीं डकोटा सिंपल प्रिंटेड सूट में दिखी. क्रिस मार्टिेन के गले में रुद्राक्ष की माला थी, तो वहीं डकोटा अपना सिर स्कार्फ से ढकी हुई थी.

भक्ति के रंग में रंगे क्रिस-डकोटा

हिंदू परंपरा को ध्यान में रखते हुए मार्टिन भगवान नंदी के कान में कुछ कहते दिखे. क्रिस मार्टिन के बाद डकोटा जॉनसन भी नंदी देव के कान में कुछ कहीं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल प्रार्थना करते और फिर भगवान नंदी के कान में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.

लंबे समय से डेट कर रहे हैं क्रिस-डकोटा

कोल्‍डप्‍ले सिंगर क्रिस और डकोटा के यूं साथ मंदिर पहुंचने से इनके ब्रेकअप की अफवाहों पर भी पूर्णविराम लग गया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें थी कि क्रिस और डकोटा अलग हो गए हैं, लेकिन अब दोनों ने साथ आकर इन खबरों को गलत साबित कर दिया है. बता दें कि क्रिस मार्टिेन और डकोटा साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

कब है कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट?

जानकारी दें कि क्रिस मार्टिन अपने बैंड कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के लिए भारत आए हैं. यूके बैंड का 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म होने वाला है.

इस दिन किया जाएगा स्ट्रीम

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट 26 जनवरी, 2025 को खास तौर से डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. हॉटस्टार का दावा है कि इसे अच्छी क्वालिटी के साथ लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, ताकि लोग कॉन्सर्ट का लुत्‍फ ले सकें.

ये भी पढ़ें :- स्पेस X के स्टारशिप रॉकेट में ब्लास्ट, एफएए ने शुरू की जांच

Latest News

19 January 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This