अभिनेता Jackie Shroff ने दिल्ली HC का किया रुख, फोटो, आवाज और ‘भिडू’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर कोर्ट से की ये मांग

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और शब्द ‘भिडू’ का उपयोग करने वाली विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. जैकी श्रॉफ की ओर से दायर किए गए मुकदमे पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ ने प्रतिवादी संस्थाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अदालत बुधवार को मामले में अंतरिम आदेश पारित करने पर विचार करेगी. जैकी ने मुकदमा दायर कर तर्क दिया कि विभिन्न संस्थाएं व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उनके नाम, छवि, नाम और आवाज का दुरुपयोग कर रही हैं.

अमिताभ बच्चन व अनिल कपूर को राहत दे चुका है हाई कोर्ट

जैकी श्रॉफ की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता प्रवीण आनंद ने कहा कि उनके मुवक्किल के नाम, छवि, आवाज और उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं के दुरुपयोग से उनके व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. इससे पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों को अभिनेता की नकल करने और उनकी सहमति के बिना उनकी आवाज का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. दूसरी ओर, पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके अलावा, इस साल जनवरी में अनिल कपूर ने केस जीत लिया.

इन फिल्मों में आए नजर

बात अगर जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें, तो वो Quotation Gang में नजर आएंगे. इसके अलावा वो बड़े पर्दे पर आखिरी बार रजिनीकांत की मूवी जेलर’ में नजर आए थे. अभ्रिनेता की सुपरहिट फिल्मों की बात करें, तो इस लिस्ट में ‘राम लखन’, ‘बॉर्डर’, ‘लज्जा’ जैसी फिल्‍में शामिल है.

यह भी पढ़े: 21 साल की कोशिशों के बाद भारत को मिला चाबहार बंदरगाह, जानिए देश के लिए क्योंं अहम है ये पोर्ट

More Articles Like This

Exit mobile version