एक्सट्रा मैरिटल अफेयर नहीं, बल्कि माता-पिता बने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की वजह! चौंकाने वाला है दावा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Divorce Reason: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal) की जोड़ी पैपराज़ी-वर्ल्ड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. हालांकि, कपल ने शादी के 2 साल बाद तलाक ले लिया. धनश्री और युजवेंद्र के तलाक के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन अब उनके डिवोर्स की असली वजह सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया.

धनश्री और चहल के तलाक की असली वजह

हाल ही में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने तलाक लिया है. कपल के तलाक के 5 दिन बाद वेटरेन जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने चौंकाने वाले खुलासा किया है. दरअसल, विक्की लालवानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये बताया है कि आखिर दोनों के तलाक की असली वजह क्या था. जर्नलिस्ट ने अपने इस पोस्ट में एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि धनश्री और युजवेंद्र के बीच तलाक की वजह धनश्री की मुंबई में रहने की इच्छा थी. धनश्री ने युजवेंद्र को हरियाणा में अपना घर छोड़ने के लिए कहा था. दोनों की पर्सनैलिटी एक दूसरे से बिल्कुल अलग थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vickey Lalwani (@iamvickeylalwani)

कभी साथ नहीं रहे युजवेंद्र चहल और धनश्री

विक्की लालवानी ने इस पोस्ट में लिखा है, “एक सूत्र ने बताया है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कभी साथ नहीं रहे, क्योंकि वे दो बिल्कुल अलग पर्सनैलिटी हैं. अचानक, एक दिन, धनश्री ने अपना पैर किसी ऐसी चीज पर रख दिया, जिससे युजी कुर्सी से गिर गए. लेग स्पिनर हैरान रह गए. उन्होंने धनश्री को समझाने की कोशिश की कि उनकी डिमांड ठीक नहीं थी. दोनों ने चर्चा की, बहस की और लड़ाई की. धनश्री चाहती थीं कि युजी अपना बैग और सामान हरियाणा से मुंबई शिफ्ट कर दें.”

मुंबई-हरियाणा का झगड़ा मुख्य कारणों में से एक

जर्नलिस्ट ने अपनी इस पोस्ट में दावा किया कि धनश्री अपने एक्स हसबैंड युजवेंद्र और उनके माता-पिता के साथ रहने के लिए हरियाणा चली गई थीं. वे जब भी जरूरत होती, मुंबई आ जाते. दूसरी ओर, युजवेंद्र को यकीन था कि वह अपने घर और आस-पास से खुद को नहीं उखाड़ेंगे. उन्होंने अपने नोट में आगे लिखा, “शादी के बंधन में बंधने के बाद, युजी और धनश्री हरियाणा में युजी के माता-पिता के साथ रहने चले गए और मुंबई तभी आए जब उन्हें जरूरत थी. हां, यह मुंबई-हरियाणा का झगड़ा मुख्य कारणों में से एक था, जिसकी वजह से यह पैपराज़ी-वर्ल्ड की सबसे चर्चित शादी टूट गई. युजी ने क्लियर किया कि वह अपने माता-पिता के घर और आस-पास से खुद को नहीं उखाड़ेंगे.”

जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के इस दावे में कितनी सच्चाई है, ये तो केवल धनश्री और चहल ही बता सकते हैं. दोनों ने अभी तक अपने तलाक की वजह रिवील नहीं की है. ऐसे में Theprintlines इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- संसद में दिखाई जाएगी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

Latest News

Fertilizer Subsidy: गैर-यूरिया फर्टिलाइजर पर केंद्र सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी, किसानों को मिलेगी राहत

Fertilizer Subsidy: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को FY25-26 के पहले छह महीनों के लिए न्यूट्रिएंट-बेस्ड सब्सिडी को मंजूरी देते...

More Articles Like This