‘किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है…’ Diljit Dosanjh ने बजरंग दल के विरोध पर किया पलटवार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Diljit Dosanjh: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सिंगर देश के अलग-अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट ‘दिल- लुमिनाती टूर’ से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. हालांकि, दिलजीत का म्यूजिक कॉन्सर्ट लगातार विवादों से घिरा हुआ है.

दिलजीत का म्यूजिक कॉन्सर्ट लगातार विवादों से भी जुड़ते जा रहा है. हाल ही में इंदौर में उनके इस कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग को लेकर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. इन सबके बीच दिलजीत ने अपना कॉन्सर्ट इंदौर के निवासी उर्दू कवि राहत इंदौरी को डेडिकेट किया. इसके साथ ही उन्होंने बजरंग दल पर इशारों इशारों में निशाना भी साधा.

दिलजीत ने बजरंग दल के विरोध पर किया पलटवार

रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने इंदौरी की फेमस ग़ज़ल “किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” का जिक्र करते हुए बजरंग दल के विरोध का जवाब दिया. उन्होंने कहा- ग़ज़ल कहती है: “अगर खिलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है आसमां थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में/ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है”

बजरंग दल ने किया था दिलजीत के कॉन्सर्ट पर विरोध

दरअसल, रविवार को बजरंग दल ने दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट को आगे नहीं बढ़ने देने के लिए इंदौर पुलिस से मुलाकात की थी. बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा, “दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है. वह खालिस्तान का भी समर्थक है. हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम नहीं करने देंगे. हमने प्रशासन को आवेदन देकर शो रद्द करने की मांग की है. अगर फिर भी आयोजन होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे.”

वहीं, बजरंग दल नेता तन्नू शर्मा ने कहा- “हमारा विरोध नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ था. हम इस कॉन्सर्ट के ख़िलाफ़ नहीं हैं. इन समारोहों में नशीली दवाओं का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है; हम उसके खिलाफ हैं. हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कॉन्सर्ट में ऐसे स्टॉल भी थे.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली में PM उदय योजना के तहत सिंगल विंडो कैंप से 13,000 से अधिक आवेदक हुए लाभान्वित

Latest News

हिजाब को लेकर ईरान के नए कानून ने की सारी हदे पार! अब ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर मिलेगी मौत की सजा

Iran New Hijab Laws: ईरान अपने सख्त कानूनों को लेकर अक्‍स ही चर्चा में बना रहता है. हाल ही...

More Articles Like This