Disha Salian Case: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput की मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian Case) का केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस मामले में दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इस केस की दोबारा से जांच करने की मांग की है. सतीश सालियान ने कोर्ट से ये अपील की है कि इस केस को सीबीआई को सौंपा दाए. इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा कि है कि दिशा के साथ गैंगरेप किया गया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई.
दिशा के पिता ने इन 3 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
दिशा के पिता ने आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray), अभिनेता सूरज पंचोली (sooraj pancholi)और अभिनेता डिनो मोर्या (dino morea) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि मुंबई पुलिस ने इस केस की हकीकत को छुपाने की कोशिश की है. दिशा सालियान का केस एक बार फिर तुल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस केस Disha Salian Case में अब तक क्या-क्या हो चुका है…
- 08 जून 2020- मुंबई के मलाड स्थित 14वीं मंजिल में पार्टी हो रही थी, जिसमें दिशा भी मौजूद थीं. इस दौरान 14वीं मंजिल से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर मामले की जांच शुरू कर दी.
- 09 जून 2020- मुंबई पुलिस ने 08 जून को पार्टी में मौजूद लोगों से और दिशा सालियान के दोस्तों से पूछताछ की. लेकिन किसी साजिश की आशंका नहीं जताई.
- 10 जून 2020- दिशा की मौत की खबर ने देशभर में हचलच मचा दी. मीडिया में उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि उनकी मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश है.
- 14 जून 2020- जहां एक तरफ मीडिया में दिशा सालियान की मौत की खबरें चल रही थीं. इसी बीच एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आई. इसके बाद दोनों मामलों को आपस में जोड़ने की अटकलें तेज हो गईं.
- 16 जून 2020- दिशा सालियान के परिवार ने मीडिया औ लोगों से अपील की कि उनकी बेटी की मौत को लेकर किसी तरह की अफवाहें न फैलाएं.
- 20 जून 2020- इस केस को लेकर मुंबई पुलिस ने फिर कहा कि दिशा की मौत में किसी तरह की साजिश नहीं है. उन्होंने आत्महत्या की है.
- जुलाई-अगस्त 2020- दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर साजिश की थ्योरी सामने आईं. हालांकि, मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या ही बताया.
- सितंबर 2020- सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई को सौंपा गया, लेकिन दिशा का मामला मुंबई पुलिस के पास ही था.
- अक्टूबर 2020- मुंबई पुलिस ने दिशा केस को आत्महत्या करार दिया और इस केस को बंद कर दिया. हालांकि, साजिश की अटकलें तेज रहीं.
- मार्च 2021- मुंबई पुलिस ने दिशा केस की फाइनल रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या ही बताया.
- जून 2024- भाजपा नेता नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप और उन्होंने दावा किया कि दिशा की हत्या की गई थी और सभी सबूत गायब कर दिए गए.
- 19 मार्च 2025- दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की फिर से जांच करने की मांग की और उन्होंने आदित्य ठाकरे पर एफआईआर की मांग की है.
- 20 मार्च 2025- आदित्य ठाकरे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया.