ब्लॉकबस्टर हुई Animal तो बदल गए Ranbir Kapoor के तेवर! अब फिल्मों के लिए इतने करोड़ रुपये करेंगे चार्ज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blockbuster Animal: बॉलीवुड सुपरस्‍टार रणबीर कपूर की मूवी फिल्म एनिमल’ बॉक्स ऑफिस अभी भी अपना जलवा बिखेरे हुई है. फिल्म हर दिन करोड़ो में कमाई कर रही है. इस फिल्‍म ने पिछले दो हफ्ते में ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया है. वहीं, रणबीर कपूर ने अपने करियर में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी ‘एनिमल’ देकर खुद को साबित कर दिया है.

इस मूवी ने उन्हें टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है और अपने काम से उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हालांकि, कई लोग ऐसे भी है, जिन्होंने ‘एनिमल’ में दिखाई हिंसा पर सवाल भी उठाया हैं. लेकिन, बावजूद इसके भी मूवी रिलीज के एक महीने गुजर जाने के बाद भी थिएटर में लाखों की कमाई किए जा रही है.

रणबीर कपूर के बदले तेवर

रणबीर कपूर के चर्चे की वजह उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल है. एनिमल ने रिलीज के पहले ही दिन साबित कर दिया था कि ये फिल्म लंबी पारी खेलने वाली है. इसी बीच एनिमल फिल्म की शानदार सक्सेस के साथ-साथ अब रणबीर कपूर की फीस पर भी असर दिखने लगा है. जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर ने अपनी फीस 30 से 65 करोड़ रुपये तक बढ़ा ली है.

हालांकि, रणबीर से पहले भी कई बड़े-बड़े स्टार्स ऐसा कदम उठा चुके हैं. अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्म हिट होने के बाद उनके तेवर बदल जाते हैं और अपनी फीस भी बढ़ा देते हैं. लेकिन, वहीं, अगर स्टार्स की फिल्में फ्लॉप होने लगती हैं, तो वह अपनी फीस भी कम कर लेते हैं.

ये भी पढ़े: PM Kisan Yojana: कब मिलेगी पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, यहां जानें ताजा अपडेट

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This

Exit mobile version