अल्लू अर्जुन ने जन्मदिन पर दिया फैंस को खास तोहफा, रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार टीजर

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pushpa 2 Teaser Out Now: अल्लू अर्जून ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फैंस को शानदार गिफ्ट दिया है. आज लंबे इंतजार के बाद ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. लगभग 2.5 सालों के इंतजार के बाद इस साल अगस्त के महीने में अल्लू अर्जुन के फैंस को ‘पुष्पा 2’ की सौगात मिलने वाली है. आज इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. इससे पहले साल 2023 के अप्रैल के महीने में मेकर्स ने एक वीडियो जारी करते हुए फिल्म की झलक दिखाई थी.

इस वीडियो में मेकर्स ने दिखाया था कि पुष्पा कहां है? इस बारे में कोई अता-पता नहीं है. फैंस बेसब्री से ‘पुष्पा 2’ का इंतजार कर रहे थे. आज फैंस को फिल्म मेकर्स ने एक सौगात दी है. टीजर रिलीज के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं अल्लू अर्जुन

आज यानी 08 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्म मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज किया है. इससे पहले 5 अप्रैल को इस फिल्म की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना का भी बर्थडे था. इस खास मौके पर फिल्म से रश्मिका के लुक से पर्दा उठाया गया था और पोस्टर को जारी किया गया था.

टीजर में डायलॉग नहीं

फिल्म पुष्पा के टीजर को आज सुबह रिलीज किया गया है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ और अल्लू अर्जुन एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर ट्रेंड करने लगे. फिल्म के टीजर में साड़ी पहने पुष्पा की एंट्री होती है. वो काफी स्वैग में नजर आते हैं. टीजर 1 मिनट 8 सेकेंड का है, इसके आखिरी में अल्लू अर्जुन एक्शन भी करते नजर आ रहे हैं. पुष्पा इस दौरान पिटाई करते दिख रहे हैं. साड़ी वाला पुष्पा का लुक बिल्कुल नया है. इससे पहले उनको ऐसे लुक में कभी नहीं देखा गया है. हालांकि, टीजर में कोई डायलॉग सुनने के नहीं मिलेगा. इसमें केवल बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर 3’ के फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे पार्ट में इस किरदार का नहीं होगा कमबैक

Latest News

Raid 2 Tariler: ‘रेड-2’ का धांसू ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

Raid 2 Tariler: अजय देवगन स्टारर ‘रेड-2’ का ट्रेलर (Raid 2 Tariler) आउट हो चुका है. एक बार फिर...

More Articles Like This

Exit mobile version