अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले को लेकर पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अब समय आ गया है कि हम…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Allu Arjun stampede case: पुष्पा 2 द रूल की रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. 13 दिसंबर को स्थानीय पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनके घर से अरेस्‍ट किया था. पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. भगदड़ में महिला की मौत से हैदराबाद के लोग गुस्से में हैं और अल्लू अर्जुन के प्रति उनका गुस्सा बढ़ते ही जा रहा है.

एक्‍टर के हैदराबाद स्थित घर पर ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के घर पर पथराव किया और संध्या थिएटर में हुई महिला की मौत के लिया न्याय की मांग उठाई. इसके साथ ही लोगों ने ‘पुष्पाभाऊ’ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेटे पर हुए हमले के बाद एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

घर पर हुए हमले पर बोले अल्लू अर्जुन के पिता

अल्लू अर्जुन के पिता ने घर पर हुए हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “सभी ने देखा कि हमारे घर पर आज क्या हुआ है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम सही तरीके से काम करें. अभी हमारे लिए किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं है. पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.”

अल्लू अर्जुन के पिता ने आगे कहा, “पुलिस किसी भी ऐसे व्यक्ति को ले जाने के लिए तैयार है, जो यहां हंगामा करने के लिए आता है. किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. मैं सिर्फ इसलिए अपनी प्रतिक्रिया नहीं देने वाला हूं. क्योंकि, यहां मीडिया है। कानून अपना काम करेगा.”

यह भी पढ़े: Purnia: मामूली विवाद में शराबी ने कई लोगों को वाहन से रौंदा, 5 की मौत, कई घायल

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This