Kunal Kamra: समय रैना के बाद इस मशहूर कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज, महाराष्ट्र के डिप्टी CM शिंदे पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

FIR Filed Against Kunal Kamra: समय रैना (Samay Raina) के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) विवादों में घिर गए हैं. कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का बिना नाम लिए किए गए कमेंट के बाद बवाल मच गया है. जिसके बाद कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

शिवसेना के विधायक ने दर्ज कराया मामला

मुंबई पुलिस के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 353(1)(बी), 353(2) और 356(2) के तहत कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

महाराष्ट्र की राजनीति में मचा बवाल

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. वीडियो में कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी. इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ की. शिकायत के अनुसार, कामरा ने कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक गाना गाया, जिसे शिंदे सेना ने आपत्तिजनक बताया.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने क्लब में की तोड़फोड़

शिवसेना कार्यकर्ताओं का दावा है कि इसी जगह पर वीडियो शूट किया गया था, जिसके बाद उन्होंने यहां हंगामा करते हुए सामान को तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके स्थित क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के विवादित शो को फिल्माया गया था.

एकनाथ शिंदे का उड़ाया मजाक

कुणाल कामरा ने ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने की तर्ज पर पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया. कॉमेडियन ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे की 2022 की बगावत का जिक्र किया, जिसके कारण शिवसेना शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में विभाजित हो गई थी.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह सुसाइड मामले में क्लीन चिट मिलते ही रिया चक्रवर्ती ने किया ऐसा पोस्ट, यूजर्स दे रहे रिएक्शन

Latest News

S Jaishankar ने पाकिसLS

S Jaishankar: संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर...

More Articles Like This