Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड में इन भारतीय सितारों ने लहराया भारत का परचम, पीएम मोदी ने दी विजेताओं को बधाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Grammy Awards 2024: म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर कहे जाने वाले अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Awards 2024) का 66वां सेशन आज 5 फरवरी को लॉस एंजेलिस में आयोजित किया गया. इस अवॉर्ड शो में कई दिग्गज कंपोजर और गायकों ने शिरकत की. इस बार ग्रैमी अवॉर्ड में भारत ने भी जीत का झंडा गाड़ दिया है. भारतीय सिंगर शंकर महादेवन (shankar mahadevan) और जाकिर हुसैन (zakir hussain) समेत चार कलाकारों को ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया है. ये पल हर भारतीय के लिए गर्व का पल रहा. वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) ने भी ग्रैमी विजेताओं को बधाई दी है.

‘भारत हर दिशा में चमक रहा’

जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन को ‘शक्ति’ एल्बम के लिए ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया. ग्रैमी विजेता रिकी केज ने इस खास पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “शक्ति ने ग्रैमी जीता!!! इस एल्बम की वजह से चार शानदार भारतीय सिंगर्स ने ग्रैमी अवार्ड जीता!! भारत हर दिशा में चमक रहा है. शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन. उस्ताद जाकिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता. शानदार!!!! #IndiaWinsGrammys.”

 

‘हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं’

इस अवॉर्ड से सम्मानित होते हुए शंकर महादेवन ने स्पीच में कहा, “जॉन मैकलॉघलिन इस अवार्ड शो में शामिल नहीं हो पाए. हमें बहुत याद आती है जॉन जी.” सिंगर आगे कहते हैं, ‘थैंक यू भगवान, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत…हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं. मैं अपना ये अवॉर्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट करना चाहता हूं जिनके लिए मेरे म्यूजिक का हर स्वर डेडीकेट है.”

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने बताया कामयाबी का तरीका, बोले- अगर वह सफलता के योग्य है, तो जरुर मिलेगी’

पीएम मोदी ने दी बधाई

इस पल को देखने के बाद हर भारतीय का सीना फूले नहीं समा रहा. पीएम मोदी ने भी ग्रैमी विजेताओं को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “ जाकिर हुसैन, राकेश, शंकर, सेल्वगणेश आपकी अभूतपूर्व सफलता पर! आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है, भारत को गर्व है! ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं.ये नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी.”

 

More Articles Like This

Exit mobile version