Hema Malini Reached Jagannath Puri: होली के पर्व पर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची थीं. यहां उन्होंने महाप्रभु की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. लेकिन हेमा मालिनी की इस यात्रा को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. (Hema Malini Reached Jagannath Puri) एक्ट्रेस की इस यात्रा को अवैध बताते हुए सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Hema Malini ने किया धार्मिक नियमों का उल्लंघन
दरअसल, जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के नियमों के मुताबिक, केवल हिंदू धर्म के लोगों को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है. स्थानीय संगठन ‘श्री जगन्नाथ सेना’ के सदस्यों का कहना है कि एक्ट्रेस ने अभिनेता धर्मेंद्र से इस्लामिक रीति-रिवाजों से शादी की थी. ऐसे में उनका मंदिर में प्रवेश गलत है. उनके इस कदम से हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है. जगन्नाथ मंदिर पिछले कई दशकों से ये नियम है कि हिंदू धर्म छोड़ने वाले मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते.
नियम को सख्ती से लागू करने की मांग
जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों के अलावा अन्य संगठनों ने भी इस नियम को सख्ती से लागू करने की मांग की है. बता दें कि हेमा मालिनी ने कभी सार्वजनिक रूप से इस्लाम धर्म को अपनाने की बात नहीं मानी है. वो हमेशा से खुद को हिंदू मानती आई हैं. इतना ही नहीं, हेमा मालिनी धार्मिक आयोजनों में भी भाग लेती रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की धार्मिक मान्यता को लेकर सवाल उठाना गलत है.
शादी के लिए अपनाया इस्लाम धर्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र Dharmendra प्रकाश कौर के पति थे और वो एक्टर को तलाक देने के लिए राजी नहीं हुईं. हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के मुताबिक, पहली पत्नी से तलाक के बिना दूसरी शादी नहीं हो सकती. इसी कारण धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपनाया. उन्होंने 1979 में निकाह किया. हालांकि, इन खबरों को लेकर दोनों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया.