Hema Malini: जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए गईं हेमा मालिनी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hema Malini Reached Jagannath Puri: होली के पर्व पर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची थीं. यहां उन्होंने महाप्रभु की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. लेकिन हेमा मालिनी की इस यात्रा को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. (Hema Malini Reached Jagannath Puri) एक्ट्रेस की इस यात्रा को अवैध बताते हुए सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Hema Malini ने किया धार्मिक नियमों का उल्लंघन

दरअसल, जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के नियमों के मुताबिक, केवल हिंदू धर्म के लोगों को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है. स्थानीय संगठन ‘श्री जगन्नाथ सेना’ के सदस्यों का कहना है कि एक्ट्रेस ने अभिनेता धर्मेंद्र से इस्लामिक रीति-रिवाजों से शादी की थी. ऐसे में उनका मंदिर में प्रवेश गलत है. उनके इस कदम से हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है. जगन्नाथ मंदिर पिछले कई दशकों से ये नियम है कि हिंदू धर्म छोड़ने वाले मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते.

नियम को सख्ती से लागू करने की मांग

जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों के अलावा अन्य संगठनों ने भी इस नियम को सख्ती से लागू करने की मांग की है. बता दें कि हेमा मालिनी ने कभी सार्वजनिक रूप से इस्लाम धर्म को अपनाने की बात नहीं मानी है. वो हमेशा से खुद को हिंदू मानती आई हैं. इतना ही नहीं, हेमा मालिनी धार्मिक आयोजनों में भी भाग लेती रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की धार्मिक मान्यता को लेकर सवाल उठाना गलत है.

शादी के लिए अपनाया इस्लाम धर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र Dharmendra प्रकाश कौर के पति थे और वो एक्टर को तलाक देने के लिए राजी नहीं हुईं. हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के मुताबिक, पहली पत्नी से तलाक के बिना दूसरी शादी नहीं हो सकती. इसी कारण धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपनाया. उन्होंने 1979 में निकाह किया. हालांकि, इन खबरों को लेकर दोनों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- ‘पृथ्वी पर आपका स्वागत है…’, Sunita Williams की घर वापसी पर खुशी से झूमे आर माधवन, बोले- ‘हमारी प्रथनाओं का हमें मिल गया जवाब’

Latest News

अमेरिकी टैरिफ वृद्धि से होने वाले प्रभाव को कम करेगा भारत का बड़ा घरेलू बाजार: Fitch Ratings

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने बुधवार को बताया कि घरेलू बाजार का बड़ा आकार भारत की बाहरी मांग पर...

More Articles Like This