समय रैना-रणवीर के बाद अब Farah Khan पर गिरी एफआईआर की गाज, होली को लेकर की अपमानजनक टिप्पणी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Farah Khan News: जहां एक तरफ इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) विवाद मामले में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया मुश्किलों में घिरे हैं. वहीं, अब बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान भी एक विवाद का हिस्सा बन गई हैं. दरअसल, फराह खान ने हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है.

हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराई शिकायत

फराह खान के खिलाफ यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई.

खान ने होली को बताया “छपरियों का त्यौहार”

शिकायत में विकास पाठक ने दावा किया है कि फराह खान ने होली को “छपरियों का त्यौहार” बताया. उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे व्यापक रूप से अपमानजनक माना जाता है. हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान की टिप्पणी ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान

वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा, “मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की इस टिप्पणी से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है. एक पवित्र त्यौहार का वर्णन करने के लिए ‘छपरी’ शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है.”

शिकायत लिखा गया है, “मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आरोपी ने न केवल मेरी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है. इस घटना में फराह खान शामिल हैं. एक प्रमुख बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर, जिन्होंने हाल ही में हिंदू त्योहार होली के खिलाफ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस शिकायत के माध्यम से न्याय की मांग करता हूं.”

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही फराह

फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज फराह खान ने होली के त्यौहार के बारे में एक टिप्पणी की. उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने की विकी कौशल की फिल्म  ‘छावा’ की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा?

Latest News

Pakistan: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के ठिकाने पर मारा छापा, भीषण गोलीबारी में छह ढेर

Pakistan: पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी बीच एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा...

More Articles Like This