साल 2025 में ‘Spider Man’ की दुल्हनिया बनेंगी Zendaya, टॉम हॉलैंड संग शादी के बंधंन में बंध सकती हैं एक्ट्रेस!

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tom Holland And Zendaya: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम हॉलैंड और जेंडया अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों की शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्पाइडर मैन’ टॉम हॉलैंड अपनी गर्लफ्रेंड जेंडाया संग जल्द शादी रचाने वाले हैं. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दोनों अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं.

2025 में शादी की प्लानिंग कर रहे कपल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम हॉलैंड और जेंडाया अगले साल यानी 2025 में शादी कर सकते हैं. दोनों ने शादी की प्लानिंग भी करनी शुरू कर दी है. फैंस भी दोनों को दूल्हा-दुल्हन बनते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कब ये कपल शादी करने वाला है. हालांकि, इन अफहावों पर टॉम और जेंडाया की तरफ से किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है.

कई बार उड़ चुकी हैं दोनों की शादी की अफवाहें

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब टॉम और जेंडाया की शादी की खबरें सामने आई हैं. इससे पहले अप्रैल 2024 में भी दोनों की शादी की अफहावें उड़ी थीं. हालांकि, अब ये कपल अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं.

टॉम ने खुलकर की थी अपने रिश्ते पर बात

जून 2023 में टॉम हॉलैंड ने जेंडाया संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. टॉम ने कहा था कि, ‘हम यह नहीं सोचते कि हम पर इसका किसी का एहसान है, यह हमारी चीज है और इसका हमारे करियर से कोई लेना-देना नहीं है. हम चाहते हैं हमारे रिश्ते को जितना संभव हो सके उतना पवित्र बनाए रखना.’

फिल्म स्पाइडर-मैन में नजर आया था कपल

ऑनस्क्रीन पर भी टॉम और जेंडाया की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी. दोनों साल 2023 में आई फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ में एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म में टॉम पीटर पार्कर और जेंडाया मिशेल ‘एमजे’ जोन्स का किरदार निभाती दिखीं.

ये भी पढ़ें- Salman Khan को नहीं पसंद है ईद और राखी का त्योहार, जानिये क्यों ?

Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This

Exit mobile version