Hug Day 2024: हग डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक संदेश, गले लगाकर कीजिए प्यार का इज़हार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hug Day 2024: लव वीक यानी वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का हर एक दिन प्रमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है. 12 फरवरी को पूरी दुनिया हग डे (Hug Day 2024) सेलिब्रेट करती है. लोग इस दिन अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देकर प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप उनके इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे रोमांटिक संदेश लेकर आए हैं जिसे आप हसीन दिलरुबा को भेज सकते हैं.

पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक संदेश

1. मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।
हैप्पी हग डे डियर!

2. बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम
अब चाहत अधूरी न रहे!
Happy Hug Day My Love!

3. कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से
व्यक्त करने के लिए गले लगाना बेहतर है।
हैप्पी हग डे डियर!

4. लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
हैप्पी हग डे डियर!

ये भी पढ़ें- Valentines Day 2024 Wishes: ‘प्रेम का कोई पर्याय भी नहीं है प्रेम तो शाश्वत है’, इन खूबसूरत मैजेस से करें इज़हार-ए-मोहब्बत

5. एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए!
Happy Hug Day Jan!

6. सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!
Happy Hug Day Jan!

7. मुझे बांहों में बिखर जाने दो
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो
Happy Hug Day Dear!

8. तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाँथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!
हैप्पी हग डे डियर!

9. मौका भी है मौसम भी
हुस्न तेरा बेताब भी है
आ करीब सीने से लगा लें
गले मिल सारे गम भुला लें!
हैप्पी हग डे डियर!

10. मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं!
Happy Hug Day Jan!

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This