Entertainment News: जैस्मिन भसीन की आंखें हुईं खराब, दर्द से बेहाल एक्ट्रेस बोलीं- “लेंस लगाते ही मुझे दिखना हुआ बंद…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Entertainment News: कुछ दिनों पहले टीवी एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन दिल्ली के एक इवेंट में शामिल हुई थीं. यहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया और उन्‍हें दिखना बंद हो गया. दरअसल, एक्‍ट्रेस ने इवेंट के दौरान आंखों में लेंस पहना और तेज दर्द के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपना अनुभव बताया है. जैस्मिन भसीन ने बताया, उनके कॉन्टैक्ट लैंस में हुई गड़बड़ की वजह से उनका कॉर्निया खराब हो गया. उन्हें यह प्रॉब्लम 17 जुलाई से होनी शुरू हो गई थी. वह उस समय एक इवेंट में शामिल हुई थीं.

जैस्मिन को कॉन्टैक्ट लैंस के बाद हुई प्रॉब्लम

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं जैस्मिन भसीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, “मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या प्रॉब्लम थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया.”

एक्‍ट्रेस ने बताया, वह आंखों में तकलीफ होने के बावजूद इवेंट में शामिल हुई थीं. उस वक्त उन्हें दिख भी नहीं रहा था. उन्‍होंने बताया, “मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन वर्क कमिटमेंट था इसलिए मैंने पहले इवेंट और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया. मैंने इवेंट में धूप का चश्मा पहना था और टीम ने मुझे चीजों को संभालने में मदद की, क्योंकि एक वक्त के बाद मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी.”

दर्द में हैं जैस्मिन

जैस्मिन ने बताया कि बाद में रात में हम एक आई स्पेशलिस्ट के पास गये, जिन्होंने मुझे बताया कि मेरा कॉर्निया खराब हो गया है और मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी. अगले दिन मैं मुंबई चली गई और यहां अपना इलाज करा रही. मुझे बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मैं अगले 4-5 दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है. एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, इस फेज से गुजरना उनके लिए जरा भी आसान नहीं है. वह दर्द की वजह से सो भी नहीं पा रही हैं.

यह भी पढ़े: US Plane Crash: स्काईडाइविंग के दौरान न्यूयॉर्क में प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version