मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज, प्रभास की एक्टिंग ने जीता लोगों का दिल, पढ़िए रिव्यू

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kalki 2898 AD Review: पिछले साल के अंत में प्रभास की फिल्म सालार ने लोगों के दिलों को जीत लिया था. इसके बाद फैंस को प्रभास की अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का इंतजार था, जो आज समाप्त हो गया है. मल्टीस्टारर इस फिल्म में प्रभास के साथ साउथ किंग कमल हासन, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने काम किया है. रिलीज के बाद फिल्म का रिव्यू सामने आया है. आज रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पॉजिटीव प्रतिक्रिया मिल रही है.

कैसी है फिल्म कल्कि 2898 एडी

आपको बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लोगों का प्यार मिल रहा है. आज ही इस फिल्म को विश्व भर में रिलीज किया गया है. इस मल्टीस्टारर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में भगवान विष्णु पूरी दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए धरती पर अवतरित हुए हैं. इस फिल्म में प्रभास की एक्टिंग तो जरबदस्त है ही इसी के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की एक्टिंग भी लोगों के दिलों को जीत रही है.

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वतथामा अवतार का किरदार निभाया है. अमिताभ बच्चन का रोल काफी इंटरेस्टिंग है और फिल्म में एक्टर की एंट्री भी लाजवाब है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी शानदार काम किया है. मूवी में वीएफएक्स और तकनीक पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है.

क्या बोले लोग

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर खूब चर्चा की जा रही है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रभास और नाग अश्विन ने इतिहास रच दिया है! आप इस बात को फिल्म के पहले 30 मिनट में ही महसूस करेंगे. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म के इंटरवल से पहले के 30 मिनट यह कहने के लिए पर्याप्त हैं कि #KALKI2898AD न केवल हिट है… यह निश्चित रूप से ब्लॉकबस्टर है.

यह भी पढ़ें: Kenya: जनता के सामने झुकी केन्या सरकार, 22 लोगों की मौत के बाद वापस लिया टैक्स कानून

Latest News

Pakistan: पुलिस चौकी पर डाकुओं का हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल

Pakistan: पाकिस्तान के कच इलाके में डाकुओं ने पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी की मौत...

More Articles Like This