‘आप रावण क्यों बनना चाहते हैं…’, फिल्म एनिमल को कंगना रनौत ने फिर लिया निशाने पर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kangana Ranaut on Animal: बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन और भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की ये फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. उससे पहले कंगना फिल्म के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यू दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने फिल्मी दुनिया के कई राज भी खोले. वहीं, एक बार फिर कंगना ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल की आलोचना की है.

कंगना ने की फिल्म एनिमल की आलोचना

सिद्धार्थ कनन के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा, आप देख लीजिए किस तरह की फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाती है पैट्रियारिकल फिल्म, ओहो. देख के लगता है कि कहां से निकल रहे हैं ये लोग तालियां-सीटियां मारते.

कुल्हाड़ी लेकर लड़के निकलें और मारा मार… खून, सिर्फ कुल्हाणी लेकर निकल रहे हैं. ना कोई उनको लॉ एंड ऑर्डर पूछ रहा है, मशीनगन लेकर वो स्कूल जाते हैं. जैसे की पुलिस है ही नहीं. लाशों के ढेर हैं, मस्ती छाई हुई है. ना वो लोक कल्याण के लिए है ना वो सरहद के लिए है, ना वो जन कल्याण के लिए है. बस मस्ती में हैं. ड्रग्स करके मस्त हैं और क्या जनता निकलती है उसको देखने के लिए, आप जनता को भी देखिए.

रावण क्यों बनना चाहते हैं?

कंगना रनौत ने आगे कहा, राम एक अल्फा मेल हैं, कृष्ण, कर्ण, भीष्मपितामह सब अल्फा मेल हैं. हमारे देश में भगवान नहीं चरित्र की पूजा होती है. आपमें तपस्या नहीं है लेकिन वैसा बनना चाहते हैं. आप उनके संवादों को नहीं जानना चाहते और सुपरफिशियल चीज उठाकर खुद को जस्टिफाई करने की कोशिश करते हैं. ये धोखे कुछ समय के लिए आपको सफलता दे सकते हैं लेकिन आप खुद ही गड्डे में गिरेंगे. आप अल्फा मेल हैं तो आप राम बनिए, रावण क्यों बनना चाहते?

फिल्म इमरजेंसी स्टार कास्ट

बता दें कि कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी का रोल निभाते नजर आएंगी. उनके साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे, महिमा चौधरी जैसे कालाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. कंगना की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने बता दी अंदर की बात

More Articles Like This

Exit mobile version