‘विरोध करने का अधिकार है…’, Kangana Ranaut की इमरजेंसी के विवादों के बीच इन सेलेब्स ने किया रिएक्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Celebs Reaction On Emergency Ban: बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन और भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि, रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस की ये फिल्म विवादों में घिर गई है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही कंगना को जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. लगातार बढ़ते विवादों के बीच अब कुछ सितारों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने किया रिएक्ट

‘इमरजेंसी’ को लेकर विवादों के बीच भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘धमकियां तो आती रहती हैं, जाती रहती है. धमकी होती ही सिर्फ देने के लिए है उसे मानना नहीं है. मुझे लगता है फिल्म तो रिलीज होनी ही है. कई बार तो ये पब्लिसिटी का तरीका भी लगता है. मैं लंबे वक्त बाद कंगना को इस रूप में देखना चाहती हूं. बहुत टाइम से उसकी फिल्में नहीं चलीं. पर्सनली मैं कंगना को बहुत पसंद करती हूं. तो मैं इमरजेंसी फिल्म देखना चाहूंगी.’

बीजेपी सांसद रजा मुराद ने कही ये बात

वहीं, बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद रजा मुराद ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा- ‘कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज से पहले ही विवादों में है. इसके ट्रेलर से एक वर्ग आहत हुआ है और वो इसका विरोध कर रहा है. हर किसी को विरोध करने का अधिकार है. ये लोकतंत्र है. कोई भी अदालत जा सकता है, ये उनका हक है.’

एक्टर ने आगे कहा- ‘अगर कंगना को लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है तो वह भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं. कोर्ट सबके लिए खुला है. आखिरी फैसला न्यायालय करता है. तो मैं कहना चाहूंगा कि इमरजेंसी पर फिल्में पहले भी आ चुकी हैं लेकिन ये फिल्म चर्चा में है. अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, तो इससे देश में अशांति फैलती है और कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है.’

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने किया कमेंट

इसके अलावा फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा- ‘भारत में लोकतंत्र है. हर फिल्म मेकर अपनी पसंद के मुताबिक फिल्म बनाने के लिए आजाद हैं. वे अपनी धारणा को चित्रित करने की कोशिश करते हैं. ये पहली बार नहीं है कि ऐसी कोई फिल्म बनी है, जिन लोगों को इस फिल्म पर आपत्ति है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है.’

ये भी पढ़ें- असोज अमावस्या की वजह से बदल गई हरियाणा इलेक्शन की डेट, जानिए इसका इतिहास और महत्व

फिल्म मेकर ने आगे कहा- ‘काल्पनिक रूप से आप किसी फिल्म पर आपत्ति नहीं कर सकते. कानूनी तौर पर टीजर देखने के बाद अगर आपको लगता है कि ये फिल्म सिख विरोधी है तो आप सेंसर बोर्ड के पास जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए किसी को धमकी देना पूरी तरह से गलत है.’

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This