Kangana Ranaut on Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बगैर उन पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को लेकर फिल्म जगत के कुछ सितारे समर्थन में तो कुछ विरोध में नजर आए. वहीं, अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन सामने आया है . उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछालना गलत है. ये वही लोग हैं, जो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए.
इनके साथ जो हुआ वह लीगल है- Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने कामरा के ‘गद्दार’ या ‘दलबदलू’ वाले मजाक को गलत बताते हुए कहा, “आप कोई भी हो और किसी के काम से यदि असहमत हैं तो इस तरह से नहीं बोल सकते. जब बीएमसी ने मेरे ऑफिस को तोड़ा था तब भी कामरा ने मजाक उड़ाया था. मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था और इनके साथ जो हुआ वह लीगल है.”
#WATCH दिल्ली: कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “…आप कोई भी हो लेकिन किसी का अपमान करना…एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं…ये लोग कौन हैं?…कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना…हमें सोचना चाहिए कि… pic.twitter.com/Lg0qy6sCf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
ये लोग जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए
कंगना ने आगे कहा, “आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. उनकी बुराई कर रहे हैं और उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा चलाते थे. आज वो अपने दम पर हैं? और कॉमेडी के नाम पर ऐसा करने वालों के पास क्या है? उन्होंने खुद की जिंदगी में क्या किया है, ये लोग जो जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए. मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ लिख सकें तो साहित्य में क्यों नहीं लिखते? कॉमेडी के नाम पर गाली या अभद्रता करते हैं.”
हमारा समाज कहां जा रहा है
कंगना ने कहा, कॉमेडी के नाम पर हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों का मजाक उड़ाना, माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना गलत है. आजकल सोशल मीडिया पर किस तरह के लोग आ गए हैं, जो खुद को इनफ्लूएंसर्स कह रहे हैं. हमारा समाज कहां जा रहा है. दो मिनट की फेम के लिए ये क्या कर रहे हैं हमें इस बारे में सोचना चाहिए.
कामरा ने उड़ाया था कंगना का मजाक
विवाद के बीच कॉमेडियन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिवसेना नेता संजय राउत के साथ दिखाई दिए थे. यह वीडियो साल 2020 का है,जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले को ध्वस्त कर दिया था. कामरा, कंगना का मजाक उड़ाते और राउत के साथ पोज देते नजर आए थे.
I liked it, Shivsena (UT) gvt did a good job by demolishing Kangana Ranaut’s office for speaking against UT – Clown Kunal Kamra
Today he & his gang are crying for freedom of speech… pic.twitter.com/1U856Sld41
— Mr Sinha (@MrSinha_) March 24, 2025
ये भी पढ़ें- संसद में दिखाई जाएगी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल