‘उन्हें पैनिक अटैक आ रहे…’, पति का नाम जुड़ने पर भड़की थीं जया बच्चन, तो अब Kangana Ranaut ने लगाई क्लास

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kangana Ranaut Slams Jaya Bachchan: बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन और भाजपा सांसद कगंना रनौत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस फिल्मी इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक के सवालों का जवाब बड़ी बेबाकी से दे रहीं हैं. वहीं, अब कंगना ने सांसद जया बच्चन को आंड़े हाथों ले लिया है. दरअसल, जया बच्चन ने अपने नाम में पति का नाम जोड़ने पर भड़क गई थीं, जिसके बाद अब कंगना ने उन्हें फेमिनिज्म का पाठ पढ़ाया है.

कंगना ने साधा जया बच्चन पर निशाना

दरअसल, बीते दिनों जया बच्चन ने संसद में उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर संबोधित करने पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि महिलाओं की अपनी पहचान नहीं है. हालांकि, इसके बाद उन्होंने पलटी मार दी और अपने नाम में अमिताभ बच्चन का नाम जोड़कर बोला था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे अपनी पति पर गर्व है. वहीं, अब कंगना रनौत ने जया बच्चन के इस व्यवहार पर अपना प्रहार किया है.

‘उन्हें पैनिक अटैक आ रहे हैं’

एक इंटर्व्यू में कंगना ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा- ये बहुत शर्मनाक बात है, महिला और पुरुष दो अलग चीज हैं जिसे प्रकृति ने बनाया है. उनमें एक अंतर है. मगर आजकल क्या हो रहा है कि फेमिनिज्म के नाम पर कुछ महिलाएं गलत डायरेक्शन में जा रही हैं. हमारी सोसाइटी एरोगेंस की तरफ जा रही है जो गलत है. लोगों को लगता है कि मेरी पहचान छूट गई है. उन्हें पैनिक अटैक आ रहे हैं. लोग डरे हुए हैं जो बहुत गलत बात है.

ये भी पढ़ें- ‘विरोध करने का अधिकार है…’, Kangana Ranaut की इमरजेंसी के विवादों के बीच इन सेलेब्स ने किया रिएक्ट

विवादों में घिरी कंगना की इमरजेंसी

कंगान की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होते ही इसे बैन करने की मांग उठ रही है. साथ ही कंगना को जान से मारने की भी धमकी मिल रही है. बढ़ते विवादों को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. बता दें कि ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली थी.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version