Kangana Ranaut Tweet: कंगना रनौत ने संदीप रेड्डी वांगा पर कसा तंज, बोली- ‘उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kangana Ranaut Tweet On Sandeep Reddy: बॉलीवुड कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy) की फिल्म एनिमल (Animal) की आलोचना की थी. साथ ही उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर भी तंज कसा था. वहीं, हाल ही में संदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना संग काम करने की इच्छा जताई थी, लेकिन कंगना ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है.

फिल्म को लेकर हुई थी कंट्रोवर्सी

कबीर सिंह से लेकर एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा एक जाने माने डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था, लेकिन फिल्म की जमकर आलोचना भी की गई. कंगना रनौत ने भी डायरेक्टर और उनकी फिल्म की आलोचना की है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Death Anniversary: ताउम्र कुंवारी ही रहीं लता मंगेशकर, आखिर क्यों नहीं की शादी? जानिए

संदीप ने की कंगना की तारीफ

दरअसल, हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- “अगर मुझे कंगना के साथ काम करने का कभी मौका मिला और लगेगा कि वो मेरे रोल में फिट बैठती हैं तो मैं उनके पास जाकर उन्हें स्टोरी सुनाऊंगा. मुझे क्वीन और बाकी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. अगर वो एनिमल या उनकी फिल्मों को लेकर नेगेटिव कमेंट कर रही हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं गुस्सा नहीं होंगा क्योंकि मैंने उनका काम देखा है. मुझे बुरा नहीं लगता है.”

‘उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है’

संदीप के इस इंटरव्यू के बाद कंगना ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट किया है- “समीक्षा और आलोचना एक नहीं होते, हर तरह की कला का रिव्यू होना चाहिए और चर्चा करना चाहिए, ये एक नॉर्मल बात है. संदीप जी ने जैसे मेरे रिव्यू पर मुस्कुराते हुए रिस्पेक्ट दिखाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका तेवर भी मर्दाना है, धन्यवाद सर.” कंगना आगे लिखती हैं- “लेकिन प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिएगा, नहीं तो आपके एल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और आपकी फिल्में भी पिटने लगेंगी. आप ब्लॉकबस्टर बनाते हो और फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरुरत है.”

More Articles Like This

Exit mobile version