Kareena Kapoor on Saif Ali Khan Attack: 15 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमले की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. एक अज्ञात शख्स ने एक्टर के घर में घुसकर उनपर हमला कर दिया. जिसके बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 16 जनवरी का दिन पटौदी परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा क्योंकि सैफ की हालत सीरियस थी. वहीं, इस घटना को लेकर करीना कपूर का पहला पोस्ट सामने आया है.
करीना कपूर ने की लोगों से ये अपील
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है. ‘हमारी फैमिली के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा है. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश में हैं. अभी तक सोच रहे हैं कि ये सब कैसे हो गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को बढ़ावा ना दें.’
करीना ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘इसके साथ ही ऐसी कोई कवरेज ना करें जो सही नहीं है. हम आप सभी के कंसर्न को समझते हैं और चिंता भी करते हैं. जिस तरह से आप लोग अपडेट ले रहे हैं ये सबकुछ देखना हमारे लिए बड़ी बात है. हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से परेशान दिखे ये हमारे परिवार के लिए बड़ी बात है. लेकिन मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि हम लोगों की बाउंड्रीज की इज्जत करें.’
करीना ने पोस्ट के अंत में लिखा, ‘हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार इससे बाहर निकल सके, इन सभी चीजों को समझ सकें. मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हमारी मदद कर रहे हैं. करीना कपूर खान.’
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान
बता दें कि 15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर में एक शख्स चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुस गया. इस दौरान उसने एक्टर पर चाकू से 6 बार हमला किया, जिसके बाद आनन फानन में सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 जनवरी की सुबह फैस की सर्जरी की गई. वहीं, सैफ और करीना की टीम की तरफ से ये बयान सामने आया है कि अब वो खतरे से बाहर हैं और उनके जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें.