Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ ने सुनाया बिना जाने साइंस लेने का नतीजा, बीएससी में पहली बार हुए फेल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर शो ”कौन बनेगा करोड़पति 16” होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ इस शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें अक्सर फैंस के साथ शेयर करते हैं और साथ में अमिताभ हंसी-मजाक से शो का माहौल भी मजेदार कर देते हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही के एपिसोड में अपनी पढ़ाई से जुड़ी बात बताई है , उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन में उन्हें खराब मार्क्स मिले थे और उन्हें साइंस समझने में दिक्कत होती थी.

अमिताभ की ग्रेजुएशन में ऐसी हो गई थी हालत

लेटेस्ट एपिसोड में अमिातभ बच्चन  ने कहा- BSc कर लिया, बिना जाने कि क्या होता है BSc. साइंस में अच्छे नंबर आए तो हम एप्लाई कर दिए. 10 साल में हमने सीखा था साइंस में स्कोप है वो 45 मिनट में खत्म कर दिया. पहली बार जब गए तो फेल हो गए. फिर जाकर दिया जवाब तो बड़ी मुश्किल से 42 फीसदी आए हमारे. बच गए.

अमिताभ बच्चन को इन फिल्मों से मिला फेम

आपको बता दें कि अमिताभ ने 1962 में ग्रेजुएशन की थी और इसके बाद उन्होंने 1969 में वॉइस नैरेटर के तौर पर फिल्म डेब्यू किया था. अगर हम अमिताभ के करियर की बात करें तो उन्होंने सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था.अमिताभ बच्चन आनंद, गुड्डी, रेशमा और शेरा जैसी फिल्मों में नजर आये थे. अमिताभ को फेम जंजीर, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी और डॉन जैसी फिल्मों से मिला. बता दें कि अमिताभ 81 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. फिल्मों से लेकर टीवी तक वो हर जगह एक्टिव हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version