Rang De Basanti Trailer: भोजपुरी सिनेमा के गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की नई मूवी ‘रंग दे बसंती’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. खेसारी लाल यादव देशभक्ति पर आधारित इस मूवी में एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं, जो कश्मीर की खूबसूरत वादियों से आतंक फैलाने वाले आतंकवादियों पर कहर बनकर टूट पड़ता है.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की खूबसूरत वादियों से होती है, जब एक आतंकवादी आर्मी की जीप को उड़ा देता है. मूवी का नायक उस आतंकवादी को पकड़ लेता है और कहता है, ‘मुझे किसी से बैर नहीं, लेकिन जो वतन का नहीं उसकी खैर नहीं. आतंकवादी कहता है, ‘शेर जब पिंजरे में बंद होता है, तो बच्चे उसे मूंगफली फेंककर मारते हैं.’ वहीं हीरो कहता है, ‘शेर नहीं, सुअर है तू.’ इस मूवी के ट्रेलर में हिन्दुत्व की बात की गई है.
मूवी का नायक कहता है, ‘हिन्दू वह नहीं, जो पहले हुआ करता करता था, अब दुनिया की कोई ताकत टुकड़ा टुकड़ा नहीं कर सकती है, जय श्रीराम.’ ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि नायिका अपने पति को टीका लगाते हुए कहती है, ‘मर्द क पहचान उकरा काम से होला, पत्नी से ना, फर्ज सर्वोपरि होला.’ मूवी का नायक अपनी पत्नी से कहता है, ‘जानेलू काहे एक फौजी बॉर्डर पर दुश्मन क सामना कर पावेला, काहे कि फौजी के पत्नी क हौसला और साथ रहेला.’
ट्रेलर में दिखाया गया है कि नायक कश्मीर घाटी में एक-एक आतंकवादी को चुन चुन कर मार रहा है. एक आतंकवादी कहता है, ‘कौन हैं तू बे गुस्ताख.’ नायक कहता है, ‘तेरी मौत की परछाई, तेरी सल्तनत की तबाही हैं हम, तेरी हर नसल को बर्बाद कर देंगे. हिंद के सिपाही हैं हम.’ इस मूवी के ट्रेलर में खेसारी लाल यादव एक ऐसे फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो देश के खातिर हमेशा मर मिटने को तैयार रहता है.
खेसारी लाल यादव कहते हैं ‘यह फिल्म मेरे दिल के बहुत ही करीब है, यह फिल्म देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत है. हमारा देश अब बदल गया है, दुश्मनों का मुहतोड़ जवाब देने में अब हमारे देश के सिपाही नहीं चूकते हैं. इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही चुनौतीपूर्ण है और इस फिल्म में काम करके बहुत ही आनंद आया. एक अभिनेता होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि हम ऐसी फिल्में करें जिसमें सामाजिक बदलाव की बात हो.
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में खेसारी के अलावा रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश की मुख्य भूमिकाएं हैं. मूवी के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. 22 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: नहर में गिरी बरात में जा रही कार, तीन की मौत, तीन की तलाश जारी