Monalisa Film: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. महाकुंभ में माला बेचनी वाली मोनालिसा की किस्मत रातों रात चमक उठी. उनकी सुरीली अंखियों ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. मोनालिसा की खुबसूरती और उनके प्रति फैंस की दीवानगी देखकर उन्हें एक फिल्म ऑफर की गई है. मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म साइन कर ली है.
मोनालिसा ने साइन की अपनी पहली हिंदी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म The Diary of Manipur ऑफर की थी. इस खबर के बाद से ही मोनालिसा सुर्खियों में बनी हुई हैं. मोनालिसा के ट्रेनिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा को लेकर चौंकाने वाले खुलासा किए हैं.
प्रोड्यूसर ने सनोज मिश्रा को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उसकी फैमिली का फायदा उठाने का आरोप लगाया है. प्रोड्यूसर ने कहा कि उनका सनोज के साथ काम करने का काफी खराब एक्सपीरियंस खराब रहा है. दोनों ने 3 फिल्मों में साथ काम किया है. इतना ही नहीं जितेंद्र ने सनोज को फ्रॉड बताया. इसके अलावा उन्होंने सनोज की शराब की आदत को लेकर भी खुलासा किया है.
जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा, ‘मोनालिसा और उसकी फैमिली के लिए मुझे बुरा लग रहा है. वो लोग बहुत सिंपल और सीधे लोग हैं. लेकिन सनोज मिश्रा जैसे लोग उनके घर पहुंच गए हैं. और बिना किसी बैकग्राउंड चेक के उन्होंने अपनी बेटी उसके हवाले कर दी.’ इतना ही नहीं, जितेंद्र ने ये भी दावा किया कि कोई भी निर्माता सनोज मिश्रा की फिल्म का सपोर्ट नहीं करेगा. इसलिए उनके पास फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं.
View this post on Instagram
फिल्म में ये रोल प्ले करेंगी मोनालिसा
ऐसी खबरें हैं कि मोनालिसा को इस फिल्म के लिए 21 लाख रुपये फीस दी जाएगी. वहीं, 1 लाख रुपये उन्हें एडवांस दे दिए गए हैं. इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी. वहीं, फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी नजर आ सकते हैं.