Monalisa Film: क्या गलत डायरेक्टर के चक्कर में फंस गई सुरीली अंखियों वाली Monalisa! इस प्रोड्यूसर ने लगाए गंभीर आरोप

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monalisa Film: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. महाकुंभ में माला बेचनी वाली मोनालिसा की किस्मत रातों रात चमक उठी. उनकी सुरीली अंखियों ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. मोनालिसा की खुबसूरती और उनके प्रति फैंस की दीवानगी देखकर उन्हें एक फिल्म ऑफर की गई है. मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म साइन कर ली है.

मोनालिसा ने साइन की अपनी पहली हिंदी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म The Diary of Manipur ऑफर की थी. इस खबर के बाद से ही मोनालिसा सुर्खियों में बनी हुई हैं. मोनालिसा के ट्रेनिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा को लेकर चौंकाने वाले खुलासा किए हैं.

प्रोड्यूसर ने सनोज मिश्रा को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उसकी फैमिली का फायदा उठाने का आरोप लगाया है. प्रोड्यूसर ने कहा कि उनका सनोज के साथ काम करने का काफी खराब एक्सपीरियंस खराब रहा है. दोनों ने 3 फिल्मों में साथ काम किया है. इतना ही नहीं जितेंद्र ने सनोज को फ्रॉड बताया. इसके अलावा उन्होंने सनोज की शराब की आदत को लेकर भी खुलासा किया है.

जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा, ‘मोनालिसा और उसकी फैमिली के लिए मुझे बुरा लग रहा है. वो लोग बहुत सिंपल और सीधे लोग हैं. लेकिन सनोज मिश्रा जैसे लोग उनके घर पहुंच गए हैं. और बिना किसी बैकग्राउंड चेक के उन्होंने अपनी बेटी उसके हवाले कर दी.’ इतना ही नहीं, जितेंद्र ने ये भी दावा किया कि कोई भी निर्माता सनोज मिश्रा की फिल्म का सपोर्ट नहीं करेगा. इसलिए उनके पास फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं.

फिल्म में ये रोल प्ले करेंगी मोनालिसा

ऐसी खबरें हैं कि मोनालिसा को इस फिल्म के लिए 21 लाख रुपये फीस दी जाएगी. वहीं, 1 लाख रुपये उन्हें एडवांस दे दिए गए हैं. इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी. वहीं, फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोलंबियाई सिंगर Shakira की अचानक बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में हुई भर्ती, कैंसिल किया कॉन्सर्ट

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version