Manoj Kumar Funeral: देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार मनोज कुमार (Manoj Kumar) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने आज, शुक्रवार की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं, आज शनिवार को मुंबई स्थित पवन हंस श्मशान घाट में मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. अभिनेता को 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
कुछ दिनों से बीमार चल रहे मनोज कुमार
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान पिता की तकलीफ साझा की थी. उन्होंने कहा कि अभिनेता मनोज कुमार 2 से 3 सप्ताह से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. मनोज कुमार की फिल्मों के बारे में कुणाल गोस्वामी ने कहा कि पिताजी वास्तविक जीवन में सभी के साथ कनेक्ट थे. उन्होंने ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘पूरब पश्चिम’ जैसी फिल्में दीं. यह फिल्में उस दौरान में भी प्रासंगिक थीं और आगे भी रहेंगी.
9:30 बजे आवास पर आएगा पार्थिव शरीर
इस बीच कुछ तस्वीरों और वीडियो भी सामने आई हैं जिसमें दिवंगत अभिनेता के घर के बाहर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. गोस्वामी टावर के बाहर एक पोस्टर दिख रहा है जिसमें उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है. जानकारी के मुताबिक करीब 9:30 बजे मनोज जी के पार्थिव शरीर को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास लाया जाएगा. जहां अंतिम संस्कार (Manoj Kumar Funeral) और प्रार्थना की जाएगी. उसके बाद पवन हंस के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न होगी.
बॉलीवुड में शोक की लहर
मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इसे फिल्म के लिए बड़ी क्षति बताया तो गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने गीतों की प्रेरणा बताया. वहीं, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनके जैसे देशभक्त कलाकार मरा नहीं करते. अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. हेमा मालिनी ने बताया कि मनोज कुमार के पास फिल्म निर्माण का शानदार नजरिया था. हेमा ने बताया कि उन्हें 4 प्रोजेक्ट्स – ‘संन्यासी’, ‘दस नंबरी’, ‘क्रांति’ और ‘संतोष’ में मनोज कुमार के साथ काम करने का सौभाग्य मिला.