Salman Khan: ‘ये पाप माना जाता है’, सलमान खान की राम मंदिर वॉच पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान Salman Khan अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान जोरों-शोरों से अपनी इस फिल्म की प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो श्री राम मंदिर की तस्वीर वाली एक घड़ी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, एक्टर के इस घड़ी पहनने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सख्त ऐतराज जताया है.

मौलाना ने इसे पाप समान बताया

दरअसल, सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. सलमान इस दौरान अपने हाथ में एक खास घड़ी पहने हुए हैं, जिसमें अयोध्या के श्री राम मंदिर की तस्वीर अंकित है. सलमान ने कैप्शन में लिखा, “ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं.” अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे पाप समान बताया है. मौलाना के मुताबिक शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है और ऐसा करना हराम माना गया है.

मौलाना ने वीडियो जारी कर निकाली भड़ास

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं शरिया के दृष्टिकोण से इस मामले को स्पष्ट करना चाहता हूं. सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सलमान खान एक मशहूर मुसलमान हैं और हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय की वजह से जाने जाते हैं. लाखों की तादाद में उनके चाहने वाले हैं. राम मंदिर के प्रचार के लिए एक घड़ी बनाई गई है. सलमान खान ने प्रचार के लिए उस घड़ी को पहन रखा है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह सबसे पहले मुसलमान हैं.

सलमान खान को दे दी ये नसीहत

रजवी ने आगे कहा, “इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं देता है. यदि कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है-चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली घड़ी पहनकर—तो शरिया के अनुसार, वह अपराध कर रहा है और उसे पाप माना जाता है. यह कार्य हराम है और उसे इससे बचना चाहिए. मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें.”

ये भी पढ़ें- Salman Khan की ‘सिकंदर’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, पिता सलीम खान ने बताया कैसी है बेटे की फिल्म

कब रिलीज होगी सिकंदर

फैंस बेसब्री से सलमान खान की फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे एक्टर अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 30 मार्च को ईद पर रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Salman Khan: नेपोटिज्म को लेकर सलमान खान ने कंगना रनौत पर कसा तंज, बोले- यहां कोई भी सेल्फ मेड नहीं

Latest News

अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का लेंगे जायजा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह जम्मू में...

More Articles Like This

Exit mobile version