क्या बात, क्या बात, क्या बात…, दिग्गज अभिनेता Mithun Chakraborty को मिलेगा दादा साहेब फालके पुरस्कार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. 74 वर्षीय मिथुन दा को ये पुरस्कार हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती के फैंस के बीच खुशी की लगर दौड़ पड़ी है.

मिथुन दा को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है. अश्विनी वैष्णव ने लिखा, “मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा हर जनरेशन को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने महान अभिनेता, श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है.”

8 अक्टूबर को सम्मानित होंगे एक्टर

बता दें कि 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में मिथुन चक्रवर्ती को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस अवार्ड की घोषणा के बाद मिथुन चक्रवर्ती के फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. अपने दमदार एक्टिंग से मिथुन चक्रवर्ती ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. अपने करियर में मिथुन चक्रवर्ती ने कई सम्मान पाए हैं. इससे पहले दिग्गज एक्टर को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचे मिथुन

कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. काफी संघर्ष करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है. बता दें कि अपने फिल्मी करियर में मिथुन ने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 1976 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते वो भारतीय सिनेमा पर राज करने लगे.

ये भी पढ़ें- बिना दूल्हे के शादी करने वाली इस इन्फ्लुएंसर ने की आत्महत्या, वजन को लेकर उठाया ये कदम!

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This