Sajid Khan Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर साजिद खान की डेथ हो गई है. अभिनेता ने 70 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है. मदर इंडिया’ में उन्होंने सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन का रोल प्ले किया था. अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज से उन्होंने सभी का ध्यान खींचा था और उनका रोल काफी पावरफुल था. जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मौत कैंसर से हुई है. इसकी जानकारी साजिद के बेटे समीर खान ने दी. साजिद खान के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
सालों से कैंसर से पीड़ित थे साजिद
बता दें, पिछले कुछ सालों से साजिद खान कैंसर से पीड़ित थे. उनके बेटे समीर खान ने बताया कि ‘वे पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया.’ उन्होंने आगे बताया कि वे उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और वे केरल में सेटल हो गए थे. वे फिल्मों से दूरी बना लिए थे और समाज कल्याण के कार्यों में बिजी हो गए थे. बता दें, साजिद खान ने थोड़े समय के लिए काम किया, लेकिन उनके अभिनय की सराहना की गई. साजिद खान ने अपनी पहली ही फिल्म से सभी को दीवाना बना दिया था. साजिद खान ने फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त के बिरजू का किरदार निभाया था. उस वक्त साजिद महज 6 साल के थे. साजिद खान ने कम फिल्मों में काम किया है.
वे एक बेहतरीन एक्टर थे और कैरेक्टर की नब्ज पकड़ लेते थे. भले ही उन्होंने अपने करियर में कम काम किया, लेकिन इसके बाद भी उनके अभिनय की खूब सराहना हुई. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने सभी को अपना दीवाना कर दिया था. उस समय उनकी आयु महज 6 वर्ष थी. फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त ने बिरजू का रोल प्ले किया था, जिसका टेंपो अलग था. उन्हीं के बचपन के किरदार को साजिद ने प्ले किया था.
छोटा करियर, लेकिन शानदार
साजिद खान ने अपने करियर में भले ही कम फिल्में की, लेकिन जितना काम उन्होंने किया वो बेहद शानदार था. उन्होंने इसके बाद सन ऑफ इंडिया नाम की फिल्म में काम किया. इस मूवी से उन्हें देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी पहचान मिली. इसके बाद साल 1966 में माया फिल्म में भी उनकी खूब प्रशंसा की गई थी. उनके और प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वे जिंदगी और तूफान, दहशत और हार्ट एंड डस्ट जैसी फिल्मों का भी हिस्सा थे.
ये भी पढ़े: बड़ा ऐलान: अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध