Munawar Faruqui Get Mobbed: बिग बॉस 17 के विनर पर भारी पड़े फैंस, धक्का दिए जाने पर गिरे मुनव्वर फारूकी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Munawar Faruqui Get Mobbed: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 17वें सीजन (Bigg Boss 17 winner) का विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को चुना गया. शो में कड़ी मेहनत के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपना सपना पूरा किया है. वहीं, उनके फैंस उनकी जीत से काफी खुश हैं. शो खत्म होने के बाद इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. मंगलवार की रात मुनव्वर को भी पब्लिकली स्पॉट किया गया. इस दौरान उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और भीड़ की वजह से मुनव्वर गिर गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

धक्का दिए जाने पर गिरे मुनव्वर

दरअसल, शो जीतने के 2 दिन बाद विनर मुनव्वर फारूकी को पब्लिकली स्पॉट किया गया. वो इस दौरान छोटा भाईजान अब्दु रोज़िक के साथ डिनर करने के लिए निकले थे. जब दोनों रेस्टोरेंट से बाहर आए तो मुनव्वर के फैंस ने उन्हें घर लिया. फैंस की भीड़ इतनी उमड़ी थी कि उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल था. फैंस धक्का मुक्की करके मुनव्वर संग सेल्फी लेना चाह रहे थे, लेकिन इसी दौरान फैंस द्वारा धक्का दिए जाने पर मुनव्वर धड़ाम से गिर पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- Atif Aslam Comeback: 7 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, इस गाने से लेंगे एंट्री

 

मुनव्वर ने जीता बिग बॉस 17 का खिताब

28 जनवरी, रविवार को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हुआ था. 105 दिन अपनी जिंदगी में उतार चढ़ाव देखते हुए मुनव्वर फारूकी इस सीजन के विजेता बने. वहीं, शो के पहले रनर-अप अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) रहे, दूसरी रनर-अप मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), उनके बाद मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और पांचवें पायदान पर अरुण माशेट्टी रहे. मुनव्वर फारूकी को अपने जन्मदिन के मौके पर चमचमाती ट्रॉफी के अलावा, एक कार और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली. उनके फैन्स उनकी जीत का खूब जश्न मना रहे हैं.

 

मुनव्वर को कहा गया फिक्स्ड विनर

वहीं, कई लोगों ने बिग बॉस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुनव्वर एक फिक्स्ड विनर थे. जिसके बाद मुनव्वर ने चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू के दौरान मुनव्वर ने कहा, “अगर फिक्स्ड विनर को शो में इतना सब झेलना पड़े तो वो फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता. अगर में फिक्स्ड विनर होता तो मुझे सब कुछ थाली में परोसा हुआ मिल जाता, लेकिन मेरे पास थाली में कुछ भी नहीं था. मैंने बहुत मेहनत की है. जो लोग ये आरोप लगा रहे कि मैं फिक्स्ड विनर हूं, वो बस बैठिए और पूरा सीज़न देखिए. तब आपको एहसास होगा कि ये फिक्स्ड नहीं था.”

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version