AR Rahman: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की बिगड़ी तबीयत, सीने में तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AR Rahman Hospitalised: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. संगीतकार की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. यहां स्पेशल डॉक्टर्स की टीम उनके जरूरी टेस्ट कर रही है.

सीने में दर्द उठने के बाद कराया गया भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज रविवार की सुबह एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनके सीने में तेज दर्द उठा जिसके बाद सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया. फिलहाल डॉक्टर्स ने एआर रहमान की ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम समेत कई सारे टेस्ट किए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो 58 साल के सिंगर की एंजियोग्राम भी हो सकती है. हालांकि, अब तक इसको लेकर एआर रहमान या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

पहले से बेहतर हैं एआर रहमान

हाल ही में एरआर रहमान लंदन से लौटे हैं. रमजान में सिंगर रोजा भी रख रहे, जिसके कारण उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हुई. ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सिंगर की हालत पहले से बेहतर है. सूत्रों के मुताबिक, जरूरी टेस्ट के बाद एरआर रहमान को शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है.

नवंबर 2024 में सायरा बानो से लिया था तलाक

बता दें कि एआर रहमान ने नवंबर 2024 में अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लिया था. ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर ने शादी के 29 साल बाद एक पोस्ट के जरिए अपने तलाक की खबर दी थी. सिंगर के तीन बच्चे रहीमा, खतीजा और अमीन हैं. तलाक के समय एआर रहमान की फैमिली ने हर किसी के अपील की थी कि इस नाजुक घड़ी में लोग उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- Priyanka Chahar और Ankit Gupta के रिश्ते में आई दरार! IG पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Latest News

Ayodhya: DGP ने रामलला के दर्शन किए, रामनवमी मेला की तैयारियों की जानकारी ली

Ayodhya: रविवार को डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. मंदिर निर्माण के कार्यों...

More Articles Like This

Exit mobile version