New Year 2024: न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले बॉलीवुड के इन गानों की प्लेलिस्ट करें तैयार, जश्न होगा और भी शानदार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year 2024 Party Songs: साल 2024 के (New Year 2024) स्वागत के लिए केवल एक दिन में काउंटडाउन शुरू होने वाला है. हर कोई नयू इयर सेलिब्रेशन की तैयरियों में जुट गया है. कुछ लोग घर पर ही नए साल का जश्न मनाना पसंद करते हैं. आपके सलिब्रेशन को और भी शानदार बनान के लिए, हम कुछ ऐसे पॉपुलर गाने की लिस्ट (New Year Party Songs) लेकर आए हैं, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे.

बेशरम रंग

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang Song) आपकी न्यू इयर पार्टी में चार चांद लगा देगा. आप इस गाने के अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें.

ये भी पढ़ें- Kajol AI Images: काजोल के AI लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस बोले- सबसे ‘हॉट विलेन’

काला चश्मा

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhothra) का गाना काला चश्मा (Kala Chashma) पार्टी के लिए सुपरहिट है. ये गाना काफी पुराना हो चुका है, लेकिन इसका आज तक जलवा बरकरार है. ये न्यू ईयर पार्टी के लिए एकदम फिट बैठता है.

अभी तो पार्टी शुरू हुई है

न्यू ईयर के लिए सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और फवाद खान का गाना ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ (Abhi to party shuru hui hai) बेस्ट च्वॉइस है. ये गाना हर पार्टी का मजा दोगुना कर देता है.

भूल भुलैया

कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म भूल भुलैया का टाइटल ट्रैक का लिरिक्स काफी शानदार है. आप अपनी पार्टी में इस गाने को जरूर बजाएं.

आंख मारे

रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का गाना ‘आंख मारे’ (Aankh Maare) आप अपनी न्यू ईयर के प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये गाना पार्टी में चार चांद लगा देगा.

लेके प्रभु का नाम

कैटरीना कैफ और सलमान खान (Salman Khan) का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ खूब पसंद किया जाता है. आप इस गाने को अपनी प्ले लिस्ट में आज ही शामिल कर लें.

मैं निकला गड्डी लेके

गदर 2 का गाना मैं निकला गड्डी लेके (Main Nikla Gaddi Leke) पार्टी के लिए बेहद शानदार है. ये गाना आपको डांस करने के लिए मजबूर कर देगा.

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This