‘हेल्थ से बड़ा कोई धन नहीं…’, PM Modi का जिक्र कर अक्षय कुमार ने फैंस को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Dhanteras: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर तमाम दिग्गज भारतवासियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को धनतेरस की बधाई दी है और एक खास अपील भी की है.

अक्षय कुमार ने की ये अपील

धनतेरस के खास मौके पर बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार ने अपने फैंस को बधाई दी है. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- सर्दी, गर्मी, धूप, बारिश-मेरे लिए साल के हर दिन फिटनेस के दिन होते हैं. कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं. ये इनक्रेडिबल है कि हमारे देश के कैप्टन हमें फिटनेस को जिंदगी का एक तरीका बनाने का आग्रह कर रहे हैं. खुद एग्जांपल सेट कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी की ये बात सुनिए और इस पर अमल कीजिए. आज धनतेरस है. हेल्थ से बड़ा कोई धन नहीं है. हैप्पी धनतेरस.

पीएम मोदी ने फिटनेस को लेकर की थी मन की बात

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात में’ फिटनेस को लेकर बात की थी. कार्यक्रम के दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था- ठंड का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन फिटनेस को लेकर जुनून को किसी भी मौसम से फर्क नहीं पड़ता है. जिसे फिट रहने की आदत होती है वो सर्दी, गर्मी, बरसात कुछ भी नहीं देखता. मुझे खुशी है कि भारत में अब लोग फिटनेस को लेकर जागरुक हो रहे हैं. आप देख रहे होंगे कि आसपास के पार्क में लोगों की संख्या बढ़ रही हैं.

अक्षय कुमार वर्कफ्रंट

बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो एक्टर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Dhanteras ke Upay: धनतेरस के दिन कर लें ये खास उपाय, अकाल मृत्यु से मिलेगी मुक्ति

More Articles Like This

Exit mobile version