Oscars 2024: ऑस्कर के स्टेज पर बिना कपड़ो के पहुंचे John Cena, इंटरनेट पर बवाल मचा रहा वीडियो

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Oscars 2024: ऑस्कर कहा जाने वाला एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक है. इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होती है. हर एक स्‍टार्स ऑस्‍कर जीतने का सपना देखते हैं. ये इंटरनेशनल पुरस्‍कार समारोह सिर्फ विजेताओं से ही नहीं कई वजहों से भी सुर्खियां बटोरता है. ऑस्‍कर के स्‍टेज पर थप्‍पड कांड हो, सेल्‍फी या फिर कोई और घटना, ऐसी अजीबों-गरीब चीजे लोगों का ध्‍यान आकर्षित करती है. ऑस्‍कर 2024 यानी 96वां एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

ऑस्‍कर अवॉर्ड (Oscar 2024)  सेरेमनी के दौरान उस समय अजीब मोड़ आया, जब WWE के रेस्टलर और अभिनेता जॉन सीना (John Cena) बिना कपड़ो के मंच पर पहुंच गए. जॉन सीना बेस्‍ट कॉस्‍टयूम अवॉर्ड देने के लिए स्‍टेज पर न्‍यूड होकर पहुंचे, जो सेरेमनी का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा.

न्‍यूड होकर स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना

इवेंट से इसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ऑस्‍कर 2024 के होस्‍ट जिमी किमेल ने जॉन सीना को बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए इनवाइस किया था और हिंट भी दिया था कि वह स्‍टेज पर बिना कपड़ों के आएंगे. वीडिया में देख सकते है कि स्‍टेज पर किमेल ने एक पुराना इतिहास दोहराया, जब अवॉर्ड प्रेजेंट करने के बीच बिना कपड़ो के एक आदमी मंच पर दौड़ने लगता है. जिमी किमेल कहते हैं कि क्या उन्हें लगता है कि आज कोई ऐसा व्‍यक्ति आएगा, वह सभी को पहले ही हिंट दे देते हैं कि कोई बिना कपड़ों के अवॉर्ड प्रेजेंट करेगा. .

जॉन को देख हंसने लगे लोग

हालांकि, जॉन न्‍यूड होकर बाहर निकलने में कतरा रहे थें. किमेल जॉन को समझाएं. फिर जॉन बेस्ट कॉस्ट्यूम वाले लिफाफे से प्राइवेट पार्ट को ढककर विजेता का ऐलान करने मंच पर आए. जॉन को इस अवतार में देख ऑडियंस ठहाके मारकर हंसने लगें. इसके बाद जॉन को थोड़ी सी हिचक का सामना करना पड़ा. वह लिफाफा नहीं खोले और बोले, आउटफिट बहुत जरूरी हैं. आखिर में जॉन को एक पर्दे से ढक दिया जाता है.  उनका ये वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: ‘बेगानी शादी में Bull दीवाना’, शादी में सांड ने बारातियों को दौड़ाया, वीडियो हुआ वायरल

 

More Articles Like This

Exit mobile version