‘चुम्मा’ गाने पर पवन सिंह ने लगाया तृप्ति डिमरी के साथ ठुमका, फैंस बोले- अरे जान लेबू का!

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pawan Singh Chumma Song Out: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ में ‘आई नहीं’ गाने से भोजपुरी के पावर स्टार ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था. अभी लोग इस गाने का मजा ले ही रहे थे, तब तक एक बार फिर पवन सिंह का नया गाना रिलीज हो गया. दरअसल, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में पवन सिंह ने एक गाना गाया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

पवन सिंह ने ली बॉलीवुड में धाकड़ एंट्री

पवन सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर गाने दे रहे हैं. ‘स्त्री 2’ में ‘काटी रात मैंने खेतों में’ से पवन सिंह ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. अब उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.

स्वैग के साथ रिलीज हुआ पवन सिंह का ‘चुम्मा’

5 अक्टूबर को पवन सिंह का नया गाना ‘चुम्मा’ रिलीज हुआ. रिलीज होते ही ये गाना हर जगह ट्रेंड करने लगा. अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ‘चुम्मा’ में एक बार फिर पवन सिंह ने राजकुमार राव के साथ जबरदस्त ठुमका लगाया.

पवन सिंह ने दिया था फैंस को हिंट

दरअसल, इस गाने के रिलीज से एक दिन पहले पवन सिंह ने अपने फैंस को एक छोटा सा हिंट दिया था. उन्होंने गाने की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो राजकुमार राव के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

भोजपुरी के पावर स्टार हैं पवन सिंह

पवन सिंह भोजपुरी के जाने माने स्टार्स में से एक हैं. वो अपने गानों से हर किसी को नचा देते हैं इसलिए उन्हें पावर स्टार कहा जाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब पवन सिंह बॉलीवुड पर भी राज करने को तैयार हैं. वो इससे पहले भी बॉलीवुड के लिए कई गाने गा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कंटेस्टेंट के फ्यूचर पर होगी Bigg Boss की आंख, Salman Khan ने शेयर किया सीजन 18 का प्रोमो

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This