PM Modi On Article 370: पीएम मोदी की तारीफ सुनकर खुशी से झूम उठीं यामी गौतम, बोलीं- ‘गर्व की बात थी…’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi On Article 370: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ये फिल्म अनुच्छेद 370 को हटाने पर आधारित एक राजनीतिज्ञ फिल्म है. यामी की ये फिल्म आज यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जहां एक तरफ आम जनता इस फिल्म की सराहना करते नहीं थक रही. वहीं, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अपने जम्मू दौरे के दौरान इस फिल्म की तारीफ की थी. उनकी सराहना के बाद यामी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.

पीएम मोदी ने की थी फिल्म की सराहना

यामी गौतम स्टारर इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. वहीं, पीएम मोदी ने भी फिल्म की खूब सराहना की. अपने जम्मू दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 को लेकर कहा, “मैंने सुना है कि इस हफ्ते ‘आर्टिकल 370’ पर आधारित एक फिल्म रिलीज होने वाली है…जम्मू के लोगों की जय जय कार पूरे देश में सुनाई देने वाली है. मुझे पता नहीं है फिल्म कैसी है लेकिन मैंने कल ही टीवी पर सुना कि ऐसी कोई 370 पर फिल्म आ रही है. अच्छा है लोगों को सही जानकारी मिलने में काम आएगी.” वहीं, अब यामी ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में बनी इस फिल्म में थे 72 गाने, क्या आप जानते हैं उसका नाम? इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया

यामी गौतम ने किया था रिएक्ट

यामी गौतम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पीएम मोदी को उनके शब्दों के लिए धन्यवाद किया. यामी ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी को हमारी फिल्म के बारे में बात करते देखना गर्व की बात थी. मैं और मेरी टीम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि हम इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे!”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

‘आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट

‘आर्टिकल 370’ की स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में यामी गौतम के साथ रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और प्रियामणि भी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म में यामी एक इंटेलिजेंट अधिकारी का रोल निभाएंगी. वहीं, अरुण गोविल प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

Latest News

अमेरिका में धमाल मचाने के बाद अब यूरोपीय बाजार में एंट्री करेगा Amul, बना जबरदस्त प्लान

Amul: अमेरिका में धमाल मचाने बाद अब अमूल यूरोपीय बाजार की रुख करने का प्‍लान बना रहा है. अमूल...

More Articles Like This