लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को देखकर जो भी थिएटर से बाहर आ रहा है, उसकी आंखें नम हैं और मुंह से यही निकल रहा है कि एक बार छावा जरूर देखों। मराठा समाज की शान छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज की कहानी को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। जिस प्रकार से उन्होंने मुगल सम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अंत तक लड़ते ही रहे, उस दृश्य को ‘छावा’ में देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी को ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर में जाकर देख सके इसके लिए फिल्म को मध्यप्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बीते दिन महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने फिल्म को टैक्स फ्री करने करने पर बात की थी। इस फिल्म में विकी कौशल और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की न सिर्फ दर्शक, बल्कि अब खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हो गए हैं। पीएम मोदी ने ‘छावा’ को लेकर क्या कहा, नीचे पढ़ें….
पीएम मोदी ने की ‘छावा’ की तारीफ
दरअसल, 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान, पीएम मोदी ने हाल ही में रिलीज हुई विकी कौशल की छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है और इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास