Poonam Pandey Fake Death News: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे सोशल मीडिया की सारी सुख्रियां बटोर ले गई है. शु्क्रवार को पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई थी. एक्ट्रेस की मौत की खबर उनके मैनेजर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की गई थी. मैनेजर ने खुलासा किया था कि एक फरवरी की रात सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद उन्होंने दुनियाको अलविदा कह दिया है.
वहीं, अब पूनम पांडे ने वीडियों शेयर करते हुए अपने जीवित होने की जानकारी दी है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने फैंस और बाकी लोगों के साथ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा स्टंट किया. इस खबर ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया. हालांकि, उनका यही स्टंट और ज्ञान उन पर भारी पड़ गया. अब एक्ट्रेस की इस हरकत पर उनके फैंस से लेकर यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी उनको काफी सुना रहे हैं.
सेलेब्स लगा रहे क्लास
पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कुशा कपिला ने कहा कि ‘इसके पीछे एक एजेंसी है. असल में कोई इस आइडिया के साथ आया और उसने इसे हरी झंडी भी दे दी, मैं ऐसा नहीं कर सकती.’ वहीं, रिद्धि डोगरा ने कहा कि ‘मैं उन्हें या पीआर टीम को दोष नहीं देती. उन्होंने इस आइडिया के बारे में सोचा और जानते थे कि ये पागलपन भरा होगा. मैं मीडिया और पत्रकारों को दोषी ठहराती हूं, जिन्होंने बिना तथ्यों की जांच किए एक इंस्टा पोस्ट को खबर के रूप में फैला किया, उन्होंने (मीडिया) सच बोलने की शपथ ली है, लेकिन लगता है कि शपथ का अर्थ बदल गया है. चीख-चिल्लाकर और हरकतों से लोगों को कुछ भी बेचो और वे इसे खरीद लेंगे, क्योंकि वे लोग बेवकूफ हैं’.
सिद्धांत कपूर ने कहा…
वहीं पूनम पांडे की मौत की अफवाह के बारे में बात करते हुए सिद्धांत कपूर ने लिखा कि ‘प्रचार के लिए अपनी खुद की मौत का नाटक करना एक दंडनीय अपराध होना चाहिए… घिनौना’. गायक सोफी चौधरी ने कहा कि हम सभी जानते थे कि ये एक स्टंट था और ये तथ्य कि लगभग सभी मीडिया हाउसों ने बिना पुष्टि किए इस खबर को चलाया, ये हास्यास्पद है’.
With the emerging challenges of SM, I think there should be some regulations, specially, for the newsmakers and those who call themselves influencers.
Normalising sensationalism and gimmicks is dangerous.
Fake death news is just the beginning. Aage aage dekho hota hai kya.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 3, 2024
विवेक अग्निहोत्री ने जाहिर किया गुस्सा
इसके अलावा निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर लिखा कि एसएम की उभरती चुनौतियों के साथ, मुझे लगता है कि खास तौर से न्यूजर निर्माताओं और खुद को प्रभावशाली कहने वालों के लिए कुछ नियम होने चाहिए. इस तरह की सनसनीखेज और नौटंकी को सामान्य बनाना खतरनाक है. झूठी मौत की खबर तो बस शुरुआत है. आगे-आगे देखो होता है क्या’.
Absolutely Shameful !!! A whole new low!!! Death is not a joke. Cheap and in such poor taste. One needs a to draw a line somewhere #PoonamPande 👎🏻
— SONAL CHAUHAN (@sonalchauhan7) February 3, 2024
सोनल चौहान ने बताया शर्मनाक
जन्नत फेम सोनल चौहान ने एक्स पर लिखा, ‘बिल्कुल शर्मनाक!!! एक बिल्कुल नया निचला स्तर!!! मौत कोई मज़ाक नहीं है. सस्ता और इतना खराब स्वाद. किसी को कहीं न कहीं एक रेखा खींचने की आवश्यकता है’.
Am I the only one who thinks Poonam Pandey is not dead.. ??!!
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) February 2, 2024
राहुल वैद्य ने जाहिर की नाराजगी
पूनम पांडे की फर्जी मौत की खबर के बारे में बात करते हुए सिंगर राहुल वैद्य ने कहा कि और मैं सही था!! अब जबकि पूनम जिंदा है, मैं निश्चित रूप से आरआईपी पीआर/मार्केटिंग कह सकता हूं. एक सनसनीखेज/वायरल अभियान बनाने का नया स्तर.. कलयुग में आपका स्वागत है. बता दें कि उन्होंने पहले कहा था, “क्या मैं अकेला हूं जो सोचता है कि पूनम पांडे मरी नहीं हैं”.
ये भी पढ़ें :- झूठी मौत की खबर पर बुरी तरह ट्रोल हुई Poonam Pandey, यूजर्स बोले- ‘शर्म आनी चाहिए इस तरह की हरकत पर’