‘पुष्पा 2’ स्टार Allu Arjun हुए गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Allu Arjun Arreseted: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक महिला की मौत से जुड़े मामले में अरेस्ट किया गया है. कथित तौर पर अल्लू को चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

अल्लू को मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश

आज शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने अरेस्ट किया है, जहां महिला की मौत से जुड़े मामले को दर्ज कराया गया था. एक्टर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग रखी गई थी, जिसमें अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. इस दौरान सुपरस्टार को देखने के लिए थिएटर में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण 39 वर्षीय रेवती नाम की महिला की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके 8 वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन समेत उनकी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर अक्षांश यादव क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के समय हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल जोन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अक्षांश यादव ने बताया- “बीएनएस धारा 105 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) और 118 (1)आर/डब्ल्यू 3(5) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने मृत व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है. थिएटर के अंदर अराजक स्थिति के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.”

ये भी पढ़ें- D Gukesh की ऐतिहासिक जीत ने देश को किया गौरवान्वित, राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक ने दी बधाई

More Articles Like This

Exit mobile version